बरगी नगर से चोरी की रेत ला रहे थे बिना नम्बर के ट्रैक्टर, दो युवक गिरफ्तार, भारी मात्रा में रेत बरामद

 


जबलपुर। बरगी में नर्मदा नदी के नांदिया घाट से  रेत का उत्खनन कर चोरी करने का सिलसिला लगातार जारी है। इस बात का खुलासा बरगी पुलिस द्वारा बिना नम्बर के दो ट्रैक्टरों को रेत ले जाते हुए पकड़ा है। पुलिस ने मामले में दो युवकों को भी गिरफ्तार किया है। जो अवैध रुप से रेत लेकर आ रहे है। 

                               इस संबंध में बरगी थाना पुलिस ने बताया कि खबर मिली कि लाल रंग के दो ट्रैक्टर नांदिया घाट से अवैध रुप से उत्खन्न कर रेत लेकर जा रहे है। पुलिस ने नादिया घाट झपनी की ओर दबिश दी। पुलिस को देखते ही चालक कृष्णकुमार पटेल भाग निकला, जिसे पीछा कर पकड़ा गया। पुलिस को पूछताछ में कृष्णकुमार ने बताया कि ट्रैक्टर मालिक मदन पटेल निवासी बंदरकोला के कहने पर नांदिया घाट से रेत चोरी कर ला रहा था। इसी तरह व्हीआईपी रेस्ट हाउस के पास बरगी नगर में दबिश देकर पुलिस ने बिना नम्बर के ट्रैक्टर-ट्राली को रोककर चालक गोविन्द यादव निवासी सगड़ा झपनी में पकड़ा है। चालक गोविन्द ने बताया कि टै्रक्टर मालिक मनीष उपाध्याय निवासी सगड़ा के कहने पर नादिया घाट से रेत चोरी कर ला रहा है। पुलिस ने रे से भरी दोनों ट्रैक्टर-ट्राली को जब्त कर दोनों चालकों के खिलाफ धारा 303(2), 317(5), 3(5) बीएनएस तथा 4/21 खान एव खनिज अधिनियम तथा धारा 53 गौण खनिज अधिनियम एव 77/177, 130(3),/177 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। आरोपियों को पकडऩे में बरगी नगर चौकी प्रभारी सरिता पटेल, आरक्षक मुकेश, शेर सिंह की सराहनीय भूमिका रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post