जबलपुर - 9 थाना प्रभारियों का तबादला, मानस को मिला कोतवाली थाना, अनूप को सिविल लाइन, रितेश को गोहलपुर थाने की कमान

 

जबलपुर. पुलिस विभाग में तबादलों के लेकर डीजीपी के बाद अब जबलपुर एसपी संपत उपाध्याय ने भी अपना आदेश जारी किया है। बुधवार की रात को 9 थाना प्रभारियों को एसपी ने इधर-उधर किया है। कुछ दिनों पहले तक रांझी टीआई रहे मानस द्विवेदी का अब शहर का कोतवाली थाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। नए आदेश में उन्हें कोतवाली थाना प्रभारी बनाया है। इसके साथ ही टीआई की श्रेणी में सबसे सीनियर थाना प्रभारी विपिन ताम्रकार को पनागर थाने में पोस्टेड किया है।

जबलपुर एसपी ने बुधवार को जारी किए गए आदेश में गोहलपुर, भेड़ाघाट, बरगी, सिविल लाइन, कुंडम, घमापुर थाना प्रभारियों को भी एक थाने से दूसरे थाने भेजा है। भेड़ाघाट थाना प्रभारी रही अपूर्वा चौरासिया को एसपी ने पुलिस लाइन में तैनात किया है। सिविल लाइन टीआई रितेश पांडे को शहर के संवेदनशील थाना गोहलपुर भेजा है, जबकि प्रतीक्षा मार्को को घमापुर टीआई बनाया है।

इसके साथ ही बरगी में रहे कमलेश चौरिया को भेड़ाघाट, पनागर टीआई जितेंद्र पाटकर को बरगी, घमापुर टीआई सतीष कुमार को कुंडम, और अनूप कुमार को सिविल लाइन थाना प्रभारी बनाया है।

गौरतलब है कि हाल ही मे डीजीपी के निर्देश पर समूचे प्रदेश में पुलिस अधिकारी, कर्मचारियों को लंबे समय से एक ही स्थान पर होने के कारण हटाया है। इसी क्रम में जबलपुर एसपी ने बुधवार की रात को जिले को 9 थाना प्रभारियों का तबादला किया है। सूत्र बताते हैं कि कुछ थाना प्रभारियों के तबादले स्थानीय विधायक की नाराजगी के कारण भी हुए हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post