रीवा। कोनीकला गांव अतरैला क्षेत्र में महिला की लाश नाला में मिलने से सनसनी फैल गई। देखते ही देखते लोगों की भीड़ एकत्र हो गई, जिनका कहना था कि रेप के बाद हत्या कर लाश को छिपाने के लिए यहां पर फेंका गया है। महिला का शव अर्धनग्र हालत में मिला है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मर्ग कायम कर लिया है। महिला की आंख, पेट व मुंह पर गंभीर चोट के निशान मिले है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार ग्राम कोनीकला थाना अतरैला में आज शाम 5 बजे के लगभग कुछ लोगों ने नाला में एक महिला की अर्धनग्र हालत में लाश देखी, जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस पहुंच गई। स्थानीय लोगों की मदद से शव को नाला से बाहर निकाला गया, देखा तो महिला के शरीर पर गंभीर चोट के निशान है। जिससे प्रथम दृष्टया हत्या किया जाना प्रतीत हो रहा है। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि महिला गांव की रहने वाली है, जिसके साथ दुष्कर्म किया गया इसके बाद हत्या कर लाश को नाला में फेंक दिया गया है, जिससे किसी को कुछ पता न चल सके। पुलिस का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचा दिया गया है। पीएम रिपोर्ट में जो भी तथ्य सामने आएगे उस आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी। वहीं मामले में पुलिस ने कुछ संदिग्धों को भी हिरासत में लिया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है, ताकि मामले का खुलासा हो सके।