Rail News : पश्चिम मध्य रेलवे के इन स्टेशनों से होकर गयाजी तक जाएगी उधना स्पेशल ट्रेन, यहां देखें टाइमिंग

जबलपुर. रेल प्रशासन द्वारा ग्रीष्मकाल के दौरान अतिरिक्त यात्री यातायात को क्लियर करने और उनकी यात्रा मांग को पूरा करने के उद्देश्य से 09039/09040 उधना-गया-उधना साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन विशेष किराये पर 06-06 ट्रिप चलाने का निर्णय लिया गया है। इस गाड़ी में शयनयान श्रेणी एवं सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे। यह स्पेशल ट्रेन पश्चिम मध्य रेल के इटारसी, जबलपुर, कटनी एवं सतना स्टेशनों से होकर गन्तव्य को जाएगी।

ट्रेन का संचालन व टाइमिंग

09039 उधना-गया साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 23 मई से 27 जून तक प्रत्येक शुक्रवार को उधना स्टेशन से रात 22.00 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन इटारसी सुबह 08.30 बजे, जबलपुर 11.50 बजे, कटनी दोपहर 13.20 बजे, सतना 14.30 बजे पहुंचकर, अन्य स्टेशनों से होते हुए तीसरे दिन रविवार 03.15 बजे गया (गयाजी) स्टेशन पहुंचेगी। 09040 गया-उधना साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 25 मई से 29 जून तक प्रत्येक रविवार को गया (गयाजी) स्टेशन से सुबह 07.10 बजे प्रस्थान कर, सतना सायं 18.40 बजे, कटनी रात 20.00 बजे, अगले दिन जबलपुर 21.50 बजे, पहुंचकर अगले दिन इटारसी मध्यरात्रि 01.20 बजे, अन्य स्टेशनों से होते हुए सोमवार दोपहर 14.00 बजे उधना स्टेशन पहुंचेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post