जबलपुर : होमगार्ड ने पड़ोसी को मारकर 6 टुकड़े किए, पत्नी की मौत के बाद रची साजिश

जबलपुर. एमपी के जबलपुर में 6 टुकड़ों में मिली युवक की लाश को लेकर नया खुलासा हुआ है। वारदात को अंजाम देने वाले मास्टरमाइंड सहित तीनों आरोपियों ने पूछताछ में हत्या करने की बात कबूली है। मास्टरमाइंड होमगार्ड जवान है। उसने अपनी पत्नी की मौत का बदला लेने के लिए बेटे और दामाद के साथ मिलकर पड़ोसी की हत्या की। इसकी प्लानिंग वो पिछले एक महीने से कर रहा था।

बता दें शहर के त्रिमूर्ति नगर में 13 मई को कीचड़ से भरे गड्ढे में बदबू आने पर स्थानीय लोगों ने गोहलपुर थाना पुलिस को सूचना दी थी। नगर निगम की टीम के साथ पुलिस ने जब सर्चिंग की तो पता चला कि एक हत्या करने के बाद शव के टुकड़े किए गए और फिर एक बैग में भरकर कीचड़ में फेंक दिया।

पुलिस ने जांच शुरू कर की. मृतक के हाथ पर टैटू मिला, जिसमें अंग्रेजी में मंजू परम और रिस्ट बैंड पर महाकाल लिखा हुआ था। शव का एक हाथ और सिर गायब था, लिहाजा पहचान करना मुश्किल था। गोहलपुर पुलिस ने जिले के सभी थाने में मृतक के टैटू और रिस्ट बैंड की फोटो भेजी।

टैटू और रिस्ट बैंड की फोटो से मृतक की पहचान

मृतक के हाथ पर टैटू और रिस्ट बैंड की फोटो से गोरा बाजार थाना पुलिस ने उसकी पहचान की। पुलिस ने बताया कि 11 मई की सुबह कजरवारा, पटेल मोहल्ला निवासी परम सिंह ठाकुर (40) अचानक गायब हो गया। शाम को परम की बहन ने पुलिस को बताया कि उसका भाई घर नहीं पहुंचा है। गोरा बाजार थाना पुलिस के साथ मिलकर गोहलपुर पुलिस ने पटेल मोहल्ले में पूछताछ की तो पता चला कि करीब एक साल पहले परम सिंह का पड़ोस में रहने वाले होमगार्ड राकेश कटारिया से पार्किंग की जमीन को लेकर विवाद हुआ था। दोनों परिवार वालों के बीच आए दिन तनाव की स्थिति भी बनती थी।

आरोपी बोला- खून का बदला खून से लिया

गोहलपुर थाना प्रभारी प्रतीक्षा मार्को ने बताया कि टैटू की मदद से मृतक की पहचान परम सिंह के रूप में हुई। जांच के दौरान मामले में संदिग्ध तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया। तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद दो दिन की रिमांड ली गई है। जिस बका और बैट से परम सिंह की हत्या की गई, वह अब तक बरामद नहीं हुआ है। वारदात का मुख्य आरोपी होमगार्ड राकेश कटारिया है। पूछताछ में उसने बताया कि उसकी पत्नी प्रिया की हत्या परम सिंह ने की थी। अब उसकी हत्या करके खून का बदला खून से लिया है।

परम को समझता था पत्नी का हत्यारा

गोरा बाजार थाना इलाके के पटेल मोहल्ला में रहने वाले होमगार्ड राकेश कटारिया (50) की पत्नी प्रिया (45) की 22 दिसंबर को घर की दूसरी मंजिल से गिरकर मौत हो गई थी। राकेश को लगता था कि परम सिंह ने बदला लेने के लिए अपने भांजे के साथ मिलकर प्रिया की हत्या की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post