MP : सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर असिस्टेंट इंजीनियर ने महिला से किया रेप, हुआ गिरफ्तार

जबलपुर. एमपी के डिंडोरी जिले में पदस्थ पंचायत विभाग के असिस्टेंट इंजीनियर पंकज सिंह परिहार के खिलाफ जबलपुर पुलिस ने दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है। आरोपी इंजीनियर पर आरोप है कि उसने सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर 35 वर्षीय महिला के साथ दुष्कर्म किया और जान से मारने की धमकी देते हुए जबलपुर के दीनदयाल बस स्टैंड पर छोड़कर फरार हो गया।

घटना की रिपोर्ट जबलपुर जिले के कुंडम थाने में शनिवार की रात दर्ज की गई। रविवार दोपहर को पुलिस ने आरोपी को जबलपुर छोड़कर भागने की कोशिश करते हुए गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 64(1), 296, 115, 351(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

सरकारी नौकरी का प्रलोभन दिया

बताया गया है कि जबलपुर के गढ़ा इलाके में रहने वाली महिला की कुछ समय पहले पंकज सिंह से दोस्ती हुई थी। उसके बाद से दोनों के बीच अक्सर फोन पर बात होने लगी। आरोपी ने महिला को सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा दिया और डिंडोरी जिले में पंचायत विभाग के रिक्त पदों का हवाला देते हुए वहां बुलाया। शनिवार की सुबह महिला एक्टिवा से दीनदयाल बस स्टैंड पहुंची, जहां से वह डिंडोरी रवाना हुई। डिंडोरी पहुंचने पर आरोपी ने कहा कि वरिष्ठ अधिकारी अमरकंटक गए हैं, वहीं चलकर मिलना होगा। इसके बाद वह महिला को अपनी कार में बैठाकर अमरकंटक ले गया, लेकिन वहां भी किसी अधिकारी से नहीं मिलवाया।

कार में किया रेप

शाम करीब 6 बजे आरोपी ने महिला से कहा कि वह जबलपुर जा रहा है और उसे छोड़ देगा। रास्ते में आरोपी ने शराब पी और कुंडम के पास कार में ही महिला से जबरन दुष्कर्म किया। इसके बाद धमकी देते हुए उसे दीनदयाल बस स्टैंड पर छोड़ कर फरार हो गया। गौरतलब है कि पंकज सिंह परिहार पहले भी महिलाओं से छेडख़ानी के मामलों में चर्चा में रह चुका है। पुलिस अब उसके खिलाफ पुराने मामलों की भी जांच कर रही है।

भागने से पहले आरोपी को पकड़ा

महिला घर से बिना बताए गई थी, इस वजह से वह घर जाने में डर रही थी। रात को पीडि़ता ने अपने रिश्तेदारों को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद वह मदनमहल थाने पहुंची। वहां से उसे कुंडम थाने भेजा गया, जहां उसने पूरे घटनाक्रम की जानकारी पुलिस को दी, फिर प्रकरण दर्ज किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post