जबलपुर. पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल के कटनी-बिलासपुर व सिंगरौली रेलखंड में स्थित न्यू कटनी जंक्शन (एनकेजे) यार्ड में अब शीघ्र मालगाडिय़ों का दबाव कम होगा। यहां मालगाडिय़ों को खड़े करने व इंजन बदलने की समस्या से निजात मिलेगी। इससे यार्ड से निकलने वाली यात्री ट्रेनें अनावश्यक लेट नहीं होंगी। रेलवे द्वारा जून के प्रथम सप्ताह में कटनी-बिलासपुर रेलखंड के झलवारा स्टेशन में प्रीएनआई-एनआई वर्क कराया जाएगा। जिसके चलते जबलपुर-अंबिकापुर एक्सप्रेस सहित 18 गाडिय़ों को 2 से 7 जून तक अलग-अलग तारीखों में रद्द किया गया है.
बिलासपुर की ओर से आने वाली ट्रेनों को सिंगरौली रूट पर जाने के लिए पहले एनकेजे यार्ड पर आना होता है। यहां इंजन बदलने के बाद ही ट्रेनें इस रूट पर रवाना होती है। रेलवे ने अब सिंगरौली रूट पर कंटगीखुर्द स्टेशन व बिलासपुर रूट पर झलवारा स्टेशन को जोड़ते हुए कॉर्ड लाइन का निर्माण किया है। कंटगीखुर्द को इस लाइन से पहले ही जोड़ा जा चुका है तो वहीं अब झलवारा को भी जोड़ा जाएगा । इस कार्य के बाद ट्रेनों को एनकेजे यार्ड आने की जरूरत नहीं पड़ेगी वे सीधे इस रूट पर रवाना हो सकेंगी। इसके अलावा कटनी ग्रेड सेपरेटर को झलवारा, सिंगरौली और मुड़वारा स्टेशन जाने वाली लाइनों से जोड़ा जाएगा। उल्लेखनीय है कि यह कोयला परिवहन का सबसे व्यस्ततम रूट है। प्रतिदिन आधा सैकड़ा से अधिक मालगाडिय़ा इस रूट पर दौड़ती हैं।
सभी लाइनों से जुड़ेगा ग्रेड सेपरेटर
प्रीएनआई-एनआई वर्क के दौरान झलवारा से मझगवां स्टेशन के बीच बनाए गए ग्रेड सेपरेटर से भी लाइनों को जोड़ा जाएगा। इस दौरान कटनी ग्रेड सेपरेटर को झलवारा से सिंगरौली और मुड़वारा स्टेशन जाने वाली लाइनों से कनेक्ट करेंगे, जिससे ट्रेनें सीधे ग्रेड सेपरेटर से निकल सकेंगी।
रेल संचालन में यह होगा फायदा
- अप व डाउन में बिलासपुर की ओर से आ रही ट्रेन रूंपौद से थर्ड लाइन होकर झलवारा होम सिग्नल तक आ सकेंगी।
- बिलासपुर और सिंगरौली दोनों दिशाओं से एक साथ यातायात चल सकेगा।
- सिंगरौली जाने वाली अप गाडिय़ां बिलासपुर दिशा से सीधे कॉर्ड लाइन होते हुए कंटगीखुर्द निकल जाएंगी।
- सिंगरौली से आने वाली व बिलासपुर की ओर जाने वाली गाडिय़ां कंटगी खुर्द से होकर सीधे झलवारा की ओर निकल जाएगी, इनको एनकेजे यार्ड नहीं आना पड़ेगा।
नर्मदा और ये ट्रेन चलती रहेंगी
कार्ड लाइन कार्य की नई कार्ययोजना में यात्रियों को राहत देने के प्रयास किए गए हैं। पूर्व में नर्मदा एक्सप्रेस, रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस और चंदिया-चिरमिरी के मध्य संचालित होने वाली पैसेंजर ट्रेन को भी निरस्त करने की योजना थी, लेकिन नई अधिसूचना में तीनों ट्रेनों का नाम नहीं है। यानी ये गाडिय़ां चलती रहेंगी
ये एक्सप्रेस ट्रेन नहीं चलेंगी
11265 जबलपुर-अंबिकापुर एक्सप्रेस दो से सात जून तक।
11266 अंबिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस तीन से आठ जून तक।
18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस एक से सात जून।
18235 भोपाल- बिलासपुर एक्सप्रेस तीन से नौ जून तक।
11751 रीवा-चिरमिरी एक्सप्रेस दो, चार व छह जून।
11752 चिरमिरी-रीवा एक्सप्रेस तीन, पांच व सात जून।
12535 लखनऊ-रायपुर गरीबरथ एक्सप्रेस दो व पांच जून।
12536 रायपुर-लखनऊ गरीबरथ एक्सप्रेस तीन व छह जून।
22867 हजरत निजामुद्दीन-दुर्ग हमसफर एक्सप्रेस तीन व छह जून।
22868 दुर्ग-हजरत निजामुद्दीन हमसफर एक्सप्रेस चार व सात जून।
18213 दुर्ग-अजमेर साप्ताहिक एक्सप्रेस एक जून।
18214 अजमेर-दुर्ग साप्ताहिक एक्सप्रेस दो जून।
18205 दुर्ग- नौतनवा एक्सप्रेस पांच जून।
18206 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस सात जून।
ये अनारक्षित ट्रेन भी निरस्त
51755 चिरमिरी-अनूपपुर पैसेंजर तीन, पांच व सात जून।
51756 अनूपपुर-चिरमिरी पैसेंजर तीन, पांच व सात जून।
61601 कटनी-चिरमिरी मेमू दो से सात जून।
61602 चिरमिरी-कटनी मेमू तीन से आठ जून।