मंदसौर. एमपी के मंदसौर जिले के भाजपा नेता मनोहरलाल धाकड़ का एक आपत्तिजनक वीडियो सामने आने के बाद प्रदेश की राजनीति में हड़कंप मच गया है. वायरल वीडियो में धाकड़ एक महिला के साथ दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर आपत्तिजनक अवस्था में नजर आ रहे हैं. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें भाजपा नेता अपनी कार रोकते हैं और फिर एक महिला के साथ अर्धनग्न अवस्था में सार्वजनिक स्थान पर दिखाई देते हैं.
बताया जा रहा है कि यह वीडियो 13 मई 2025 का है और दिल्ली-मुंबई 8 लेन एक्सप्रेस-वे पर लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुआ है. वीडियो में सफेद रंग की कार व उसका नंबर साफ दिखाई दे रहा है, जो परिवहन विभाग के अनुसार मनोहरलाल धाकड़ के नाम पर पंजीकृत है.
बीजेपी से कोई नाता नहीं
भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश दीक्षित ने स्पष्ट किया कि धाकड़ पार्टी के प्राथमिक सदस्य नहीं हैं और ऐसे व्यक्तियों की पार्टी को आवश्यकता नहीं है. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता यशपाल सिंह सिसोदिया ने कहा कि अगर कोई कार्यकर्ता पार्टी की छवि खराब करने वाला कार्य करता है, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने यह भी जोड़ा कि वीडियो की प्रमाणिकता की जांच की जा रही है और शीर्ष नेतृत्व को मामले से अवगत कराया जाएगा. धाकड़ की पत्नी मंदसौर जिला पंचायत सदस्य हैं, लेकिन अब धाकड़ समाज से भी उन्हें बाहर कर दिया गया है. धाकड़ समाज युवा संघ ने उन्हें राष्ट्रीय मंत्री पद से हटा दिया है.
पुलिस जांच में जुटी
रतलाम रेंज के डीआईजी मनोज सिंह ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सार्वजनिक स्थल पर इस प्रकार का कृत्य बेहद निंदनीय है. पुलिस वीडियो की लोकेशन की जांच कर रही है और जैसे-जैसे सुराग मिलते जाएंगे, वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.