एमपी : रेसकोर्स खोलने हैदराबाद से लाए 57 घोड़े, 8 की मौत से हड़कम्प, पशु पालन विभाग अलर्ट- इस गभीर बीमारी की आशंका

 

जबलपुर. मध्य प्रदेश के जबलपुर में रेसकोर्स खोलने हैदराबाद से लाये गये 57 घोड़ों में से 8 की रहस्यमय बीमारी से मौत होने पर हड़म्क मच गया है. अचानक हुई इस घटना की जानकारी घोड़ा मालिक सचिन तिवारी ने तत्काल जिला प्रशासन को दी। कलेक्टर के निर्देश पर पशु चिकित्सा विभाग की टीम मौके पर पहुंची और बीमार घोड़ों का उपचार शुरू किया। 

घोड़ों की लगातार हो रही मौत को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर ने रैपिड रिस्पांस टीम का गठन किया। टीम ने सभी घोड़ों के ब्लड सैंपल लेकर जांच के लिए हरियाणा स्थित राष्ट्रीय अश्व अनुसंधान केंद्र भेजे। हालांकि जांच में 44 घोड़ों की ग्लैंडर रिपोर्ट निगेटिव आई है। ग्लैंडर एक खतरनाक बीमारी है, जो खासकर घोड़ों, खच्चरों और गधों को होती है। इसमें नाक से गंदा या खून मिला पानी आना, कमजोरी, खांसी-बुखार जैसे लक्षण होते है।

इंसानों में भी फैल सकती है यह बीमारी

पशु चिकित्सा विभाग के अनुसार, यह बीमारी इंसानों के लिए भी खतरनाक हो सकती है, इसी कारण जिला प्रशासन ने पशुपालन विभाग को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। सचिन तिवारी के अनुसार, 29 अप्रैल से 3 मई के बीच उन्होंने हैदराबाद से 57 घोड़े खरीदे थे। 5 मई को कुछ घोड़ों के बीमार होने की सूचना उन्होंने पशु चिकित्सा विभाग को दी, जिसके बाद यह जानकारी कलेक्टर दीपक सक्सेना तक पहुंचाई गई। 8 मई को पहले घोड़ें और 13 मई को आखिरी घोड़ें की मौत हुई। ऐसे में अब तक आठ घोड़ों की मौत हो चुकी है जबकि कुछ अन्य बीमार हैं। रैपिड रिस्पांस टीम के सदस्य भी लगातार घोड़ों के संपर्क में रहे हैं, इसलिए ऐहतियात के तौर पर उनकी भी जांच करवाई जाएगी। हालांकि अभी तक किसी सदस्य में बीमारी के कोई लक्षण नहीं पाए गए हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post