निगम और यातायात विभाग ने अतिक्रमण कार्रवाई की ढिंढोरा पीटा, मुनादी की
जबलपुर। नगर निगम और यातायात विभाग की अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई परंपरागत कार्रवाई में तब्दील हो गई है। दोनों विभाग यातायात विभाग में बाधक बनने वाले अतिक्रमणकारियों का सफाया करने जुटे हैं लेकिन इनकी कुछ कार्रवाई सवालों के घेरे में आ रही है, जहां हर सीजन में कार्रवाई की जाती है लेकिन वहां फिर से अतिक्रमणकारी काबिज हो रहे हैं। आखिर, ये कब्जेधारी किसकी शह पर फिर काबिज हो रहे हैं। अतिक्रमण निरोधी दस्ते की कहीं मिलीभगत तो नहीं है, जिससे कब्जाधारी अपनी जगह से नहीं हट रहे हैं, भले ही यातायात जाम हो रहा हो। हाल ही में की गई कार्रवाई सुर्खियां बनी हुई है। मालवीय चौक से ब्लूम चौक तक अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई हुई। ठेेले-टपरे हटाए, सामग्री हटाई। लस्सी वाले का काउंटर भी उठा लिया गया। लोगों का कहना था कि ये कार्रवाई तब की जाती है, जब अतिक्रमण जम जाता है। यातायात जाम होने लगता है, उसके बाद फिर अतिक्रमण निरोधी दस्ता जागता है। यदि समय रहते इस अतिक्रमण को हटा दिया जाता तो इतने मैनपावर के साथ ऐसी कार्रवाई नहीं करनी होती, लेकिन कार्रवाई के नाम पर ढिंढोरा पीटना शायद दोनों विभागों की कार्यशैली में आ गया है, जहां परम्परागत तरीके से हर साल कार्रवाई की जा रही है, जिसमें एक ही जगह कई बार मैनपावर का इस्तेमाल किया जा रहा है, जिससे दूसरी जगहों तक ये पहुंच ही नहीं पाते हैं।
ये थे कार्रवाई में
नगर निगम की ओर से सहायक अतिक्रमण अधिकारी अखिलेश सिंह भदौरिया, दल प्रभारी जय प्रवीण, अंकित पारस, अभिषेक समुद्रे, वीरेंद्र मिश्रा, बृजकिशोर तिवारी, विनय चौबे, राम मूर्ति, पी रामा राव, रेड जॉन प्रभारी लक्ष्मण कोरी, नदीम अहमद, दुर्गा राव और सहायक दल प्रभारी आरिफ अहमद, शुभम खरे। ट्रैफिक की ओर से डीएसपी संतोष शुक्ला, ट्रैफिक सूबेदार राहुल सिंह ठाकुर।