भोपाल. भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने अरब सागर में उठे चक्रवात में बन रहा कम दबाव का क्षेत्र, देश के कई तटीय तथा उसके आसपास के राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है, आईएमडी ने मध्य प्रदेश में 30 से ज्यादा जिलों में आंधी और बारिश की चेतावनी दी है।
प्रदेश में इन दिनों मौसम में बदलाव ने लोगों को परेशान कर रहा है, कभी तेज गर्मी, कभी उमस से लोग परेशान हैं, तो कहीं तेज आंधी के साथ होने वाली भारी बारिश, ओलावृष्टि और वज्रपात ने प्रदेशवासियों का हाल बेहाल कर दिया है। कहीं छिटपुट बारिश हो रही है, तो कहीं लू चल रही है।
24 घंटे में मिलेगी राहत
मौसम विभाग के मुताबिक मध्य प्रदेश में मई के इस महीने में आंधी-बारिश और गर्मी से भले ही लोग परेशान हैं, लेकिन जल्द ही उन्हें मौसम के बदलते मिजाज से राहत मिल जाएगी। एमपी में एक साथ कई वेदर सिस्टम एक्टिव हैं, वहीं मध्य प्रदेश के ऊपर से एक ट्रफ भी गुजर रही है, जिससे एमपी में 24 घंटे में बारिश का दौर शुरू हो जाएगा। इसके साथ ही अरब सागर में उठा चक्रवात कम दबाव क्षेत्र में बदलने से एमपी के कई जिलों में प्री मानसून एक्टिविटिज भी जारी हैं।
समय से पहले आएगा मानसून
मौसम विभाग की ओर से मिल रही जानकारी के मुताबिक इस बार मध्य प्रदेश में मानसून 15 जून या इससे पहले ही प्रदेश में एंट्री कर सकता है। वहीं मौसम विभाग ने इस बार एमपी समेत देशभर में सामान्य से ज्यादा बारिश होने की उम्मीद जताई है।
यहां आंधी, बारिश और वज्रपात की चेतावनी
बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगौन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, अनुपपुर, डिंडौरी, छिंदवाड़ा, सिंवनी, मंडला, बालाघाट, पांढुर्णा जिलों में 60 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चलने, वज्रपात और झंझावत का अलर्ट जारी किया है। ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी में मौसम विभाग ने लू का अलर्ट जारी किया है।
यहां 50 केएमपीएच की स्पीड से चलेगी हवा
नर्मदापुरम, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, शहडोल, उमरिया, कटनी, जबलपुर, नरिसंहपुर, मैहर जिलों में वज्रपात, झंझावत तथा 50 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से झौंकेदार हवा की चेतावनी जारी की है, जबकि भोपाल, विदिशा, रायसेन, सिहोर जिलों में 40 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चलने, झंझावत और कहीं वज्रपात की चेतावनी जारी की है।