भोपाल कारखाने में गाय ने उछाल मारी



भोपाल के सीनियर इंस्टीट्यूट चुनाव में डब्ल्यूसीआरएमएस की एकतरफा जीत

जबलपुर। रेल यूनियन मान्यता चुनाव में कर्मचारियों से मिले जनसमर्थन से पमरे की मान्यता प्राप्त यूनियन वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ कर्मचारियो के हितार्थ काम करने की कार्यप्रणाली से रेल कर्मियो का विश्वास बरकरार है। संघ के महामंत्री अशोक शर्मा, अध्यक्ष सीएम उपाध्याय के मार्ग दर्शन में गत दिवस भोपाल कारखाने के सीनियर इंस्टीट्यूट व केन्टीन के चुनाव में रेल मजदूर संघ के चुनाव चिन्ह गाय को रेल कर्मचारियो ने समर्थन दिया, जिससे संघ ने ऐतिहासिक जीत हासिल कर 14 में से 13 सीटे जीती । विरोधी यूनियन को मात्र एक सीट से संतोष करना पड़ा। गौरतलब है कि महामंत्री अशोक शर्मा ने इस चुनाव में पूरी ताकत झौकते हुये तावड़तोड़ रैलियों और जनसम्पर्क कर कार्यकर्ताओ में जान फूंक दी थी। यही वजह है कि भोपाल कारखानो में विगत एक दशक से काविज लाल झंडा यूनियन को करारी हार का सामना करना पड़ा । चुनाव परिणाम में सीनियर इंस्टीट्यूट में संघ के नितिन सिंह कोषाध्यक्ष के पद पर व सभी 7 सदस्य मनोज कुमार राय, लक्ष्मण शाक्या, पवन सिंह, अमृता सैनी, मनोज कुमार पांडे, पंकज, समीरूद्दीन चुनाव में निर्वाचित हुये । इसी प्रकार केन्टीन के संघ के सभी 5 सदस्य राहुल रायकवार, अशपाल सिंह, अनिल दुबे, संतोष कुमार, निखिल मालखेड़े जीते।

Post a Comment

Previous Post Next Post