जबलपुर : कटंगा शराब दुकान नियम विरुद्ध संचालित होने की करी शिकायत, अफसरों ने की लीपापोती, एक मामले में प्रकरण दर्ज

 


जबलपुर.शराब कारोबारियों के सामने आबकारी विभाग के अधिकारी नतमस्तक हैं. नियमों का खुला उल्लंघन कर आहाता का संचालन किया जा रहा है, जिसकी शिकायत किये जाने पर पूरे मामले की लीपापोती कर दी गई. वहीं दुकान में शराब पीते लोगों के पाये जाने पर गौरव सिंह के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.

दरअसल जबलपुर गोरखपुर निवासी आशीष साहू ने गत 15 मई वाणिज्यकर विभाग को शिकायत की थी कि कटंगा स्थित कम्पोजिट शराब दुकान अंग्रेजी व देशी अलग-अलग दुकान खोली गई है, जो नियम विरुद्ध है. नीचे देशी के साथ आहाता भी खोला गया है, जो सरकार की नीति व नियम विरुद्ध है. ऊपर अंग्रेजी, नीचे देशी शराब दुकान संचालित हो रही है. जिसकी मय वीडियो व फोटो खींचकर भी भेजी गई. साथ ही ठेकेदार पर कार्रवाई की मांग की गई. 

अफसरों ने की लीपापोती, 1 शिकायत में मामला दर्ज, दूसरे में क्लीन चिट

वहीं शिकायत के बाद आज 21 मई को लीपापोती करते हुए मामले का पटाक्षेप कर दिया गया। विभाग ने कहा कि शिकायत की जांच रविशंकर मरावी आबकारी उप निरीक्षक वृत्त-3 से कराई गई. जांचकर्ता अधिकारी स्टाफ के साथ संबंधित दुकान पर पहुंचा, जहां पर मौके पर ग्राहकों के मदिरापान करते हुए पाये जाने पर मौके पर उपस्थित गौरव सिंह चाहैान के विरुद्ध प्रकरण कायम किया गया। वहीं मदिरा दुकान के ऊपर, नीचे खोलने की बात कही गई, जो कि एक ही परिसर में आपस में कनेक्टेड पाई गई, वह नियमानुसार संचालित है।

Post a Comment

Previous Post Next Post