कटंगी रोड पर हादसा, चालकों को निकालने का चलता रहा प्रयास
जबलपुर। कटंगी मार्ग पर शाम पांच बजे दो ट्रक आमने-सामने टकरा गए। दुर्घटना में दोनों वाहन के आगे के हिस्से एक-दूसरे में फंस गए थे। खबर लिखे जाने तक क्षतिग्रस्त वाहन में पफंसे चालकों को निकालने का प्रयास किया जा रहा था। इस दौरान मार्ग पूरी तरह अन्य वाहनों की वजह से जाम लग गया था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक इस मार्ग पर केवल दो पहिया निकलने की ही जगह बची थी, जिससे यहां दोनों ओर वाहनों की लम्बी कतार लग गई है। सूचना मिलने पर कटंगी पुलिस पहुंची है।
साइडिंग बना कारण
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि यहां एक वाहन को साइडिंग देने की वजह से दोनों ट्रकों में भ्रम की स्थिति बताई जा रही है, जिससे दोनों ट्रक टकरा गए हैं।