रेल कोचिंग डिपो से बाइक चोरी, अब तक 6 से अधिक वाहन चोर ले उड़े, सिक्योरिटी गार्ड ट्रेन के एसी कोच में फरमा रहा आराम

 

जबलपुर. पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर स्थित रेल कोचिंग काम्पलेक्स में चोरों की मौज है. जिसके चलते आज बुधवार की दोपहर एक ठेका कर्मचारी का दोपहिया वाहन चोर ले उड़े. पिछले एक साल में यहां से आधा दर्जन से अधिक वाहन चोरी हो चुके हैं. वाहन चोरी की घटना से कर्मचारी जहां एकत्र होकर खोजबीन करते रहे, वहीं यहां पर तैनात सिक्योरिटी गार्ड एसी कोच के अंदर आराम फरमाता मिला, जिसको लेकर कर्मचारियों में रोष व्याप्त रहा.

बताया जाता है कि रेल कोचिंग काम्पलेक्स में रेल कर्मचारियों के साथ-साथ ठेका कर्मचारी भी बड़ी संख्या में कार्यरत हैं. यहां पर सैकड़ों वाहन खड़े होते हैं. आज दोपहर एक ठेका कर्मचारी ड्यूटी करके वापस आया तो उसका वाहन गायब मिला. काफी खोजबीन की गई लेकिन वाहन का कुछ पता नहीं चल सका.

गार्ड को खोजते रहे, वह एसी डिब्बे में सो रहा था

बताया जाता है कि जब कर्मचारियों ने यहां तैनात सिक्योरिटी गार्ड की खोजखबर शुरू की, पहले तो उसका कुछ पता नहीं चला, बाद में वहां पर मेंटेनेंस के लिए आई ट्रेनों के अंदर खोजा गया तो वह महाकोशल एक्सप्रेस के बी-1 कोच (एसी) में आराम फरमाता मिला, जिसे देखकर कर्मचारियों ने जमकर रोष दिखाया। कर्मचारियों का कहना था कि जब दिन में सुरक्षा का यह हाल है तो रात में यहां की व्यवस्था का हाल क्या होगा, यह सहज ही समझा जा सकता है.

अवैध वेंडर्स की भरमार, बढ़ रहा अपराध

रेल कर्मचारियों का कहना है कि कोचिंग काम्पलेक्स के अंदर बड़ी संख्या में अवैध वेंडर्स अपने वाहन रखते हैं और दिन भर आसपास के क्षेत्र में बन रहे भोजन को ट्रेन में सप्लाई कर रहे हैं और वे अपने वाहन यहीं पर खड़ा करके ट्रेन में बेचने जाते हैं. इसके अलावा कई बाहरी लोग भी वाहन रख जाते हैं. 

नये स्टेंड में पेट्रोल हो रहा चोरी

रेल कर्मचारियों के लिए समीप ही नया वाहन स्टैंड बनाया गया है, वहां पर भी वाहन रखे जा रहे हैं, लेकिन कर्मचारियों का आक्रोश है कि नये स्टैंड में भी सुरक्षा व्यवस्था ठीक नहीं है, वहां पर वाहन से पेट्रोल चोरी की घटनाएं लगातार घट रही हैं. कर्मचारियों ने मांग की है कि कोचिंग डिपो के गेट व नये वाहन स्टैंड में सीसीटीवी कैमरे लगाये जाएं. साथ ही यहां आने-जाने वाले हर व्यक्ति का आई कार्ड चैक किया जाए.

Post a Comment

Previous Post Next Post