दानापुर एक्सप्रेस में लूट


दो यात्रियों को लूटा, जीआरपी थाना में दी शिकायत

जबलपुर। दानापुर बिहार से मुम्बई जा रहे दो यात्रियों के साथ मंगलवार की रात जबलपुर स्टेशन पर लूट हो गई। लुटेरों ने 7 हजार रुपये नकदी और मोबाइल छीन लिया है। लूट की इस घटना को अंजाम देने वालों में 1 महिला सहित तीन पुरुष शामिल थे।

लूट का शिकार हुए पीड़ित पवन कुमार झा एवं रणधीर कुमार झा ने जीआरपी को बताया कि वे विंध्याचल के रहने वाले हैं और दानापुर ट्रेन की जनरल बोगी में सवार होकर मुम्बई की ओर जा रहे थे। तभी रात में लगभग 11 बजे जब ट्रेन प्लेटफार्म के आउटर पर रुकी तो एक महिला व तीन पुरुषों ने उनकी जेब में रखे 7 हजार रुपये व एंड्रायड मोबाइल छीन लिया और ट्रेन से उतरकर भाग गए।

 ट्रेन जब प्लेटफार्म पर पहुंची तो उन्होने जीआरपी के एक सिपाही को बताया तो सिपाही मदद करने की बजाय मामला टाल दिया। पीड़ितों ने बताया कि उन्होंने जीआरपी थाना में शिकायत दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post