साइबर ठगों द्वारा बल्क में भेजे जा रहे लोगों को मैसेज
यहां करें शिकायत ...
. टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1930
. इंडियन साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल
. नजदीकी थाने में
. स्टेट साइबर सेल में
. जिला साइबर सेल
ये हो चुके हैं मामले
- गोरखपुर में लाटरी में कार जीतने की लालच देकर ठगी की गई है।
- सिविल लाइन में खाता सीज होने की झांसा देकर रूपये पार कर दिए गए।
- विजयनगर क्षेत्र में खाता अपडेट करने ओटीपी बताकर खाता खाली किया गया।
जबलपुर। मैं आपकी पर्सनल बैंक असिस्टेंट हूं। आपके एकाउंट की देखरेख करूंगीं। आपको किसी भी प्रकार की कोई समस्या या बैंक से जुड़े किसी भी कार्य के लिए मुझे फोन कर सकते है। किसी अन्य सहायता के लिए या एकाउंट की जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। हाल ही में ऐसे मैसेज शहर के कई लोगों के पास पहुंचे। पहले तो मैसेज पढ़कर लोग हैरान रह गए, क्योंकि जिस बैंक के नाम से मैसेज उनके मोबाइल फोन के टेक्स्ट मैसेज बॉक्स में पहुंचा था, वहां उनका खाता ही नहीं था। तब लोगों को पता चला कि यह मैसेज साइबर ठगों द्वारा भेजे गए हैं। जो लिंक या मोबाइल फोन के जरिए उनके एकाउंट को खाली करने की फिराक में है। मामला पुलिस तक पहुंचाए तो पुलिस ने भी एडवाइजरी जारी कर लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।
पूरा का पूरा मोबाइल हैक
साइबर ठगों द्वारा जो मैसेज भेजे जा रहे हैं, उसमें लिंक भी होता है। जैसे ही यूजर उस लिंक को क्लिक करता है, तो फोन पर एप और उसमें छिपी एपीके फाइल्स सीधे डाउनलोड हो जाती है। जिसके बाद फोन हैक हो जाता है और साइबर ठग यूजर को पता चले बगैर उसके मोबाइल के जरिए उसका एकाउंट खाली कर देते है।
ध्यान से पढ़े मैसेज
जानकारी के अनुसार निजी बैंकों द्वारा हाल ही में अपने ग्राहकों को बैंक असिस्टेंट प्रोवाइड किया जा रहा है, जिसका आरोपियों ने फायदा उठाना शुरू कर दिया है। हालांकि आरोपी को मैसेज भेजते हैं वह अंग्रेजी में लिखा होता हैए उसमें या तो स्पेलिंग मिस्टेक होती है या फिर ग्रामर मिस्टेक। यदि ऐसा हैए तो उक्त मैसेज को तत्काल डिलीज कर देना चाहिए।
- साइबर ठग बैंक अधिकारी और कर्मचारी बन लोगों को मैसेज कर रहे है। जिसमें फोन नम्बर और लिंक होता है। इसके जरिए वे लोगों के एकाउंट खाली कर देते है। ऐसे मैसेज को न तो ओपन करना चाहिए और न ही लिंक पर क्लिक। यदि कोई घटना हो गई है तो इसकी जानकारी तत्काल पुलिस को देनी चाहिए।
सूर्यकांत शर्मा, एएसपी