बंद कमरे में बैठक करके की जा रही खानापूर्ति
जबलपुर। नगर निगम आयुक्त के आदेश जारी होने के बाद भी शहर में सीवर, नाले-नालियों पर बनाए गए चेम्बरों में दुर्घटनाएं हो रही है। इन चेम्बरों की जांच तक नहीं हो सकी। मौजूदा हालात यह है कि इस चेम्बर में वाहन का पहिया जाते ही चेम्बर धंस जा रहा है। आलम यह है कि रोजाना कहीं न कहीं यह दिखाई दे रहा है, जिसमें वाहन चालक फंस रहे है।
यह तस्वीर राइट टाउन क्षेत्र की है, जहां हाल ही में सीवर लाइन डालने के बाद फुटपाथ के किनारे सपोटिंग नाली बनाई गई थी। इसकी हालत यह हो गई है कि इसमें कार का पहिया आते ही वह चेम्बर में धंस गया। काफी मशक्कत के बाद उसे निकाला जा सका।
ये थे निगम के निर्देश
आकस्मिक दुर्घटनाओं को रोकने के लिए निगमायुक्त प्रीति यादव ने सीवर लाईन के चैम्बर्स में ढक्कन लगावाने कार्यपालन यंत्री, सीवर एवं लोककर्म कमलेश श्रीवास्तव को निर्देशित किया था कि शहर में जहां-जहां भी सीवर लाईन के चैम्बर्स में ढक्कन नहीं है या जीर्ण.क्षीर्ण है, उन्हें शीघ्र अतिशीघ्र लगवाये ताकि किसी भी प्रकार की जनहानि एवं दुर्घटना न हो सके।
कहते हैं लोग
- यहां पर रोजाना कोई न कोई वाहन फंस रहा है। - अनिल गुप्ता
- घुमावदार मार्ग पर धोखा हो रहा है, रोज वाहन फंस रहे हैं। - अजीत यादव