Railway : प्रयागराज-झोंसी एक्सप्रेस का ग्वालियर तक हुआ विस्तार, इस तारीख से मिलेगा यात्रियों को लाभ


ग्वालियर. रेलवे ने प्रयागारज-झांसी के बीच चलने वाली ट्रेन को मध्य प्रदेश के ग्वालियर स्टेशन तक विस्तारित करने का निर्णय लिया है। नई समय सारिणी आगामी 27 मई से प्रभावी होगी.

उल्लेखनीय है कि ग्वालियर के यात्रियों द्वारा प्रयागराज के लिए ट्रेन की लगातार मांग कर रहे थे. जिसे देखते हुए उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज ने यात्रियों की मांग को पूरा करते हुए गाड़ी संख्या 11801/11902 वीरांगना लक्ष्मी बाई झांसी-प्रयागराज एक्सप्रेस का विस्तार ग्वालियर तक करने का निर्णय लिया. नई समय सारिणी के मुताबिक ग्वालियर से 27 मई और प्रयागराज से 26 मई को यह ट्रेन चलेगी।

यहां होगा स्टापेज व टाइमिंग

ये ट्रेन ग्वालियर से प्रात: 5 बजे छूटेगी, जो डबरा, सोनागिर और वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी होते हुए प्रयागराज स्टेशन शाम 6.30 बजे पहुंचेगी, वहीं वापसी में प्रयागराज से प्रात: 6.05 बजे चलकर ग्वालियर में रात्रि 9 बजे पहुंचेगी.

Post a Comment

Previous Post Next Post