निशाने पर आईं स्कूल बसें, देखें वीडियो


भोपाल के बाणगंगा हादसे से अलर्ट हुआ परिवहन विभाग, कटनी कार्रवाई में दो बसों का पिफटनेस रद्द

जबलपुर। भोपाल के बाणगंगा में भीषण सड़क हादसे को लेकर परिवहन विभाग अलर्ट हो गया है। प्रदेश के तमाम आरटीओ को सख्ती बरतने के निर्देश दिए हैं। इन निर्देशों के तहत गुरूवार को कटनी में कार्रवाई की गई है, जिसमें नियमों के विरूद्ध स्कूल बसों में बच्चों को ढो रही दो बसों के परमिट रद्द कर दिए गए हैं। आरटीओ ने साफ चेतावनी दे दी हैं कि स्कूल बसों की अनियमिताएं बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। नियम से बसें नहीं चलेंगी तो उन्हें रोक दिया जाएगा।

स्कूली बच्चों को स्कूल लाने-ले-जाने के दौरान इस्तेमाल की जाने वाली बसों को लेकर आरटीओ ने सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए है। भोपाल हादसे के बाद स्कूल बसों में आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था नहीं होने की वजह से उसकी जांच प्रारंभ कर दी गई है। इसमें कटनी बस स्टैंड के पास ही दो बसों को चैक किया गया है, जिसमें कई अनियमिताएं मिली हैं, जिससे आरटीओ संतोष पॉल ने बसों के परमिट रद्द किए हैं और बसों को जब्त कर लिया गया है।

आरटीओ पॉल ने खबर अभी तक से बातचीत में कहा है कि यह कार्रवाई परिवहन आयुक्त के दिशा-निर्देशों पर की गई है। जिले में तमाम जगहों पर स्कूल सहित अन्य बसों पर नजर रखी जा रही है ताकि भोपाल जैसे हादसे की पुर्नरावृत्ति न हों।

Post a Comment

Previous Post Next Post