जय हिंद सभा : सीजपफायर पर सरकार को घेरने की रणनीति पर रायशुमारी
जबलपुर। कांग्रेस के शीर्ष नेता राहुल गांधी और सोनिया गांधी के 31 मई को आगमन को लेकर कांग्रेस के चेहरों में खुशी दिखाई दे रही है। बैठकों का दौर शुरू हो गया है। कद्दावर नेता घरों से बाहर निकल आए हैं। जय हिंद सभा को लेकर रायशुमारी शुरू हो गई है। दिग्गज नेताओं की सभा को लेकर नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सभा से संबंधित मूल विषयों पर चर्चा की जा रही है। गौरतलब है कि गत दिवस जयहिंद सभा को लेकर एक बैठक की गई थी।
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सौरभ नाटी शर्मा ने बताया कि जय हिंद सभा की तैयारियों को लेकर बैठक में प्रदेश प्रभारी आरके डोंगने एवं सह प्रभारी राजेश सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा, विभिन्न जिम्मेदारियों का निर्धारण एवं संगठनात्मक समन्वय पर विस्तार से चर्चा की गई है। इसमें निर्णय लिया गया कि आगामी दिनों में सभी कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारियां तथा कार्यक्रम की कार्ययोजना को अंतिम रूप देकर विस्तार से सभी को सूचित किया जाएगा। बैठक में विधायक एवं जिला ग्रामीण प्रभारी रजनीश सिंह, पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया पूर्व मंत्री तरुण भनोट, डॉ नीलेश जैन, दिनेश यादव, पूर्व विधायक संजय यादव, आलोक मिश्रा, अभिषेक चौकसे, कौशल्या गोटिया, कमलेश यादव, नित्यरंजन खंपरिया, सम्मति सैनी, अमरीश मिश्रा, इंदिरा पाठक तिवारी, विजय रजक, सचिन रजक, चमन राय, अयोध्या तिवारी, अतुल बाजपेई, संतोष दुबे, सतेंद्र चौबे, मतीन अंसारी, गुड्डू चौबे, आरिफ बेग, अरविंद तिवारी, राजेश सोनकर, जगदीश सैनी, राकेश सैनी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहे।