झांसी. यूपी के झांसी में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है. भीषण गर्मी और लगातार हो रही बिजली कटौती ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है. दिन तो जैसे-तैसे कट जाता है लेकिन रात में जब पंखा भी न चले, तो राहत की कोई गुंजाइश नहीं बचती. ऐसे हालातों में लोग अब गर्मी से बचने के लिए असामान्य रास्ते अपनाने लगे हैं.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें झांसी के एक एटीएम के भीतर महिलाएं अपने छोटे बच्चों के साथ बैठी हुई दिखाई दे रही हैं. यह एटीएम सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया का बताया जा रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि महिलाएं बच्चों को सुला रही हैं और एसी की ठंडी हवा से उन्हें थोड़ी राहत मिल रही है. यह दृश्य जहां एक तरफ प्रशासनिक लापरवाही को उजागर करता है, वहीं आम जनता की मजबूरी भी बयां करता है.
गर्मी से तंग आ चुके हैं...
वीडियो में दिखाई दे रही एक महिला का कहना है, \पूरी रात बिजली नहीं आती. बच्चों को गर्मी में झुलसते नहीं देख सकते. इसलिए एटीएम में आकर बैठना पड़ा. यह वाक्य आज के बिजली प्रबंधन पर सवाल खड़े करता है.
बिजली कटौती के खिलाफ सड़कों पर जनता
झांसी में बिजली संकट केवल एक परिवार की परेशानी नहीं है. शहर के बीकेडी, आशिक चौराहा, मिशन कंपाउंड और नई बस्ती जैसे इलाकों में घंटों बिजली गुल रहती है. इससे परेशान लोग अब सड़कों पर उतरने लगे हैं. कहीं क्रमिक अनशन हो रहा है तो कहीं प्रदर्शन और रास्ता जाम किया जा रहा है. स्थानीय लोग प्रशासन से तत्काल समाधान की मांग कर रहे हैं.
झांसी में भीषण गर्मी और बिजली संकट ने लोगों को इस कदर मजबूर कर दिया है कि वे ्रञ्जरू जैसी जगहों में शरण ले रहे हैं. यह दृश्य प्रशासन के लिए चेतावनी है कि अगर अब भी व्यवस्था नहीं सुधरी, तो जनता का आक्रोश और बढ़ सकता है.