टिकट चैकिंग स्टाफ को गुड न्यूज : अब लोको पायलट, ट्रेन मैनेजर जैसी सुविधाएं मिलेंगी, रेलवे बोर्ड ने दिये निर्देश


जबलपुर. अभी तक ट्रेन में ड्यूटी कर दूसरे स्टेशनों पर जाने वाले देश भर के हजारों टिकट चैकिंग स्टाफ (टीटीई) के लिए यह खबर राहत भरी है. रेलवे बोर्ड ने इन टीटीई के लिए ताजा निर्देश जारी किया है, जिसमें सभी रेल जोनों के प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधकों को निर्देशित किया है कि वे इन स्टाफ के विश्राम गृह (रनिंग रूम) की व्यवस्था लोको पायलट व ट्रेन मैनेजर (गार्ड) की तरह सुनिश्चित करें. यह आदेश पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर में भी आया है.

दरअसल पिछले काफी समय से टीटीई इस बात की समस्या श्रमिक संगठनों के माध्यम से उठाते रहे हैं कि वे ट्रेन में घंटों ड्यूटी करते हुए जब दूसरे स्टेशनों पर जाते हैं तो वहां के विश्राम गृह (रनिंग रूम) में मूलभूत सुविधाओं की जबर्दस्त कमी रहती है. जिससे वे थके-हारे होने के कारण पर्याप्त रेस्ट नहीं कर पाते और उन्हें वापस कुछ घंटों बाद वापस ट्रेन में ड्यूटी पर जाना होता है.

रेलवे बोर्ड ने दिया आदेश

रेलवे बोर्ड ने गत 7 मई 2025 को सभी रेल जोनों के प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधकों को लिखे पत्र में टीटीई विश्राम गृह में गार्ड/लोको पायलटों के रनिंग रूम के समान सुविधाएं (खानपान सुविधाओं सहित) उपलब्ध कराने के निर्देश जारी किए गए हैं। ये निर्देश रेल मंत्रालय के वित्त निदेशालय के अनुमोदन से जारी किए गए हैं। 

फेडरेशन ने बोर्ड पीएनएम में उठाया था मुद्दा

टीटीई विश्राम गृह में गार्ड/लोको पायलटों के रनिंग रूम के समान सुविधाएं उपलब्ध न कराने का मुद्दा समय-समय पर फेडरेशनों द्वारा उठाया जाता रहा है। इस मामले को पिछले दिनों आल इंडिया रेलवेमैंस फेडरेशन (एआईआरएफ) द्वारा रेलवे बोर्ड के साथ पीएनएम मीटिंग में प्रमुखता से उठाया गया था. 

बोर्ड को देना होगा नियमित जानकारी

रेलवे बोर्ड ने अपने पत्र में स्पष्ट किया है कि सभी रेल जोनों को टीटीई रेस्ट हाउस में लोको पायलट, गार्ड जैसी सुविधाएं टीटीई को उपलब्ध कराने की समय-समय पर जानकारी बोर्ड को भेजनी होगी, जिसके लिए एक प्रारूप भी भेजा गया है.

देश भर में टीटीई के 278 रेस्ट हाउस, 139 में ही कुकिंग की सुविधा

रेलवे के मुताबिक देश भर में टीटीई के 278 रेस्ट हाउस हैं, जिसमेंं से केवल 139 टीटीई रेस्ट हाउस में खाना पकाने की सुविधा प्रदान की गई है। बोर्ड ने आदेश दिया है कि आगामी 30 सितम्बर 2025 तक सभी टीटीई रेस्ट हाउस में लोको पायलट, गार्ड जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराया जाये.

Post a Comment

Previous Post Next Post