Abhiram Khare posted at Jabalpur Pamar headquarters became ADRM of Bhopal
जबलपुर. रेलवे बोर्ड ने गुरूवार 8 मई की देर शाम कई वरिष्ठ रेल अधिकारियों के तबादले किये है, जिसमें पश्चिम मध्य रेलवे मुख्यालय जबलपुर में वरिष्ठ लेखा अधिकारी अभिराम खरे को भोपाल रेल मंडल का अपर मंडल रेल प्रबंधक (एडीआरएम) नियुक्त किया है. वे रश्मि दिवाकर का स्थान लेंगे.
उल्लेखनीय है कि अभिराम खरे इंडियन रेलवे एकाउंट सर्विसेज (आईआरएएस) के सीनियर एडमिनिस्ट्रेटिव ग्रेड के अफसर हैं, वे पमरे मुख्यालय में पदस्थापना के पूर्व जबलपुर रेल मंडल में वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक के पद पर कार्य कर चुके हैं. श्री खरे के अलावा चार अन्य अधिकारियों को रेलवे बोर्ड ने देश के अन्य मंडलों में एडीआरएम के पद पर तबादला किया है.