पति, सास, ससुर, देवर, ननद-नंदोई के विरूद्ध प्रकरण दर्ज
जबलपुर.
दमोह के गांव में रहने वाली एक नवविवहिता ने अपने ससुराल वालों पर दहेज का मामला दर्ज कराया है. नवविवहिता ने ससुराल पक्ष पर आरोप लगाया है कि उसे दहेज के लिए प्रताडित किया जाता रहा और रात में उसकी वीडियो बनाई जाती थी. महिला की शिकायत पर आरोपी पति, सास, ससुर, देवर, नंद-नंदोई पर प्रकरण दर्ज कर लिया है.
गढा पुलिस ने बताया कि दमोह के पटेरा में रहने वाली पूजा लोधी ठाकुर की शादी सामाजिक रीति रिवाज से 22 अप्रेल 24 को शाहीनाका, गढा निवासी कशिश लोधी से हुई थी. परिजनों ने अपनी सामर्थता के अनुसार ससुराल वालों को घर गृहस्थी का सामान एवं 7 लाख रूपये, पति को सोने की चौन अंगूठी दिये थे. शादी के बाद से ही पति कशिश लोधी, सास फूलबाई लोधी,ससुर बलराम लोधी, देवर हरित लोधी उसे दहेज के लिये प्रताड़ित करने लगे तथा दहेज में जमीन लेने के लिये बोलने लगे. ससुराल वालों की बात सुनकर पूजा ने मना किया तो वे आये दिन प्रताड़ित करने लगे. पति मारपीट करने लगा. रात में उसे डराकर उसका वीडियो बनाते थे, उसे पागल सिद्ध करने की कोशिश करने लगे. ननद संगीता और नंदोई विनोद ससुराल में रहते हुए उसे दहेज के लिये प्रताडित करते थे. उसे घर से निकालने लगे. प्रताडना की पराकाष्टा तो तब हो गई जब 16 दिसंबर को दहेज रखकर उसे मायकेवालों के साथ भेज दिया. सास-ससुर ने धमकाकर कहा कि जब तक जमीन नहीं दोगे तब तक ससुराल नही आना.