मजदूर संघ के प्रयासों से रेलवे ने दी सुविधा
जबलपुर.
पश्चिम मध्य रेलवे मजदूर संघ ने कर्मचारयो की समस्याओं का हल निकालने के लिए संघ ने रेलवे प्रशासन के सामने कई मुदृदे उठाए हैं, जिनमें इलाज के दौरान कर्मचारियों को होने वाली परेशानियों को आम किया है, जिसे देखते हुए रेल प्रशासन ने रेफरल लेटर में इलाज के लिए अस्पताल फ्री कर दिए हैं. संघ के महामंत्री अशोक शर्मा ने बताया कि संघ की निरंतर कोशिशों के बाद रेल कर्मचारियों की इस समस्या पर सुनवाई हो सकी है. इसमें रेल कर्मचारी और उनके आश्रितों को रेफरल लेटर में किसी विशेष अस्पताल में जाकर इलाज नहीं करवाना पडेगा, बल्कि वे किसी भी अस्पताल में इलाज करवा सकेंगे.
महामंत्री का यह भी कहना था कि अभी तक यह होता था कि रेलवे कर्मचारी या उनके अश्रितों को रेफरल लेटर में बताए गए अस्पताल में ही इलाज करवाना पडता था, इसमें कर्मचारी और उनके परिवारजनों को अन्य परेशानियां होती थी लेकिन इलाज करवाना उनकी मजबूरी होती थी.