बेलबाग इलाके में सोमवार की रात गोली चलाने के पहले ही एक बदमाश को पुलिस ने कटृृटे के साथ दबोच लिया. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से देशी कटृटा बरामद कर लिया है, यह कार्रवाई क्राईम ब्रंाच एवं थाना बेलबाग की संयुक्त टीम ने की है.
थाना प्रभारी बेलबाग राजकुमार खटीक ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर रामलीला मैदान मंदिर के पास दबिश दी गई थी, जहां एक युवक पुलिस को देखकर भागने लगा पुलिस दल ने घेराबंदी कर पकडा,
जिसने पूछताछ पर अपना नाम कुनाल कोरी निवासी ताम्रकार मोहल्ला बताया मौके पर तलाशी के दौरान उसके कब्जे से कटृटा बरामद किया पुलिस को अनुमान है कि आरोपी युवक किसी वारदात को अंजाम देने की नीयत से घूम रहा था; पुलिस दल कटृृटा कहां से और कैसे प्राप्त किया के सम्बंध में पूछताछ का रही है।