696 रेल कोच-वैगनों की मरम्मत

पश्चिम मध्य रेलवे के दो कारखानों में की पीरियोडिक ओवहालिंग

जबलपुर। पश्चिम मध्य रेलवे के कोटा और भोपाल कारखानों में एक माह के भीतर 696 रेल कोच-वैगनों की मरम्मत की गई हैै। इसमें सवारी डिब्बा पुर्ननिर्माण कारखाना भोपाल ने 96 कोचों और कोटा वैगन रिपेयर वर्कशॉप ने 600 वैगनों का अनुरक्षण कार्य किया। गौरतलब है कि पश्चिम मध्य रेल ने वर्ष 2024-25 में कुल 8307 कोचों-वैगनों, 1369 कोचों-6938 वैगना का पिरियोडीक ओवर हॉलिंग, आउटटर्न किया था, जो कि अब तक का सर्वाधिक था। 

ये है पिरियोडिक ओवर हॉलिंग

- कोच और वैगन के बॉडी और अंडर गियर की मरम्मत।

-कोचों और वैगनों के नीचे ट्रॉली, बोगी के सभी पार्ट्स की मरम्मत।

-एयर ब्रेक सिस्टम के सभी पार्ट एवं वैगनों और कोचों के दोनों ओर के बफ़र की मरम्मत।

-व्हील और एक्सल की मरम्मत।

Post a Comment

Previous Post Next Post