जबलपुर में मर्डर : अपशकुन के चक्कर में चाची को भतीजे ने मौत के घाट उतारा



जबलपुर।
एमपी के जबलपुर जिले के कुंडम में अपशकुन के चक्कर में नदी से स्थान कर लौट रही चाची को भतीजे ने मौत के घाट उतार दिया।गांव में नदी के रास्ते में हुई हत्या की सूचना पाकर महिला के परिजन व ग्रामीण मौके पर जा पहुंचे।

वहीं थाना प्रभारी अनूप कुमार नामदेव भी पुलिस बल के साथ मौके पर जा पहुंचे। महिला की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए, आरोपी के विरुद्ध हत्या का प्रकरण दर्ज करते हुए मामले की जांच-पड़ताल कर रही है। 

कुंडम पुलिस ने बताया कि सदरा गांव निवासी तितरी बाई बरकड़े 57 साल सुबह नदी से नहाने के बाद घर जा रही थी। तभी रास्ते में जेठ का लड़का मत्तु सिंह बरकड़े आया और सिर पर लाठी से हमला करने के बाद चेहरे में पत्थर पटक दिया। हमले मेें महिला की मौके पर मौत हो गई।

पुलिस की प्राथमिक पूछताछ में यह बात सामने आ रही है कि मत्तु सिंह ने अपनी चाची की इस बात पर हत्या कर दी है कि उसने खाली लोटा दिखा दिया था, रास्ते में अपशगुन हो गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post