EOW की कटनी में पदस्थ विद्युत वितरण कंपनी के इंजीनियर के आवास सहित 4 ठिकानों पर छापामारी, मिली करोड़ों की संपत्ति के दस्तावेज



जबलपुर. मध्य प्रदेश के कटनी में पदस्थ पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के कार्यपालन इंजीनियर उमाशंकर पाराशर के नरसिंहपुर आवास सहित आमगांव के पास ग्राम बीनेर व ग्राम निवारी में आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (ईओडबलू) की टीम ने छापा मारा है. आज शनिवार 10 मई की सुबह दी गई दबिश में ईओडबलू की टीम को आय से कई गुना अधिक संपत्ति के दस्तावेज मिले है. जिनकी जबलपुर ईओडब्ल्यू की टीम द्वारा जांच की जा रही है.


खबर है कि पूर्व विद्युत वितरण क्षेत्र कंपनी नरसिंहपुर में विजिलेंस विभाग में पदस्थ कार्यपालन इंजीनियर उमाशंकर पाराशर का करीब एक वर्ष पहले कटनी स्थानान्तरण हुआ था. इस दौरान उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति होने की शिकायत प्राप्त हुई, जिसकी जांच करते हुए आज शनिवार को ईओडबलू की टीम ने उनके नरसिंहपुर सहित चार ठिकाने ग्राम बीनेर, ग्राम निवारी व आमगांव में दबिश दी.


टीम को जांच के दौरान कार्यपालन इंजीनियर के नरसिंहपुर स्थित विपतपुरा इलाके में एक आवास, रोसरा में दो आवास, निवारी गांव में कॉमन बायो केमिकल फैक्टरी व बीनेर गांव में मेडिकल वेस्ट ट्रीटमेंट प्लांट मिला है. यह प्लांट श्री पाराशर की पत्नी के नाम पर है. ईओडबलू की टीम को घर, फैक्टरी सहित अन्य ठिकानों के दस्तावेज व संपत्ति व लेनदेन से जुड़े दस्तावेज भी मिले है. जिनकी  टीम द्वारा आंकलन का सूची तैयार की जा रही है. अधिकारियों का कहना है कि जांच अभी चल रही है और भी महत्वपूर्ण जानकारी मिलने की संभावना है.

Post a Comment

Previous Post Next Post