एमपी : सैन्य क्षेत्र में फोटो खींचते दो संदिग्ध जबलपुर में पकड़े गए, सेना पुलिस ने की पूछताछ



जबलपुर. मध्य प्रदेश के जबलपुर स्थित सैन्य क्षेत्र में मोबाइल पर फोटो खींच रहे दो संदिग्ध युवकों को सेना ने हिरासत में लिया है. दोनों युवकों से पूछताछ की जा रही है. वहीं अधिकारी अभी इस मामले में कुछ भी नहीं कह रहे हैं. बताते हैं कि दोनों युवक पूर्व में भी यहां पर फोटो खिंचवाते हुए नजर आए थे.


बताया जाता है कि आयशा नगर खजरी-खिरिया बायपास  निवासी मोहम्मद जुबैर व न्यू आनंद नगर निवासी मोहम्मद इरफान केन्ट सैन्य क्षेत्र में प्रविष्ठ हुए. इसके बाद एमपी एरिया की ओर जाने वाली रोड पर देशमुख्य द्वार पर पहुंच गए. दोनों युवक अपने मोबाइल फोन से  सैन्य क्षेत्र के फोटो खींचने लगे. इस दौरान वहां पर तैनात सेना के जवानों की नजर उन पर पड़ी तो दोनों को पकड़ लिया. इसके बाद उनके मोबाइल फोन जब्त करते हुए अधिकारियों को खबर दी. खबर मिलते ही आर्मी इंटेलिजेंस के अधिकारी पहुंच गए. अधिकारियों ने पूछताछ के बाद दोनों युवकों को गोरा बाजार पुलिस के हवाले कर दिया. हालांकि दोनों युवकों के नाम व पता नोट करने के बाद छोड़ दिया गया है. 

Post a Comment

Previous Post Next Post