संस्कृति स्कूल, पुणे के छात्र अतिक्ष मिश्रा ने रंगोत्सव अंतरराष्ट्रीय चित्रकला प्रतियोगिता में चौथा स्थान प्राप्त कर किया नाम रोशन


पुणे. वाघोली स्थित संस्कृति स्कूल के कक्षा 4 के होनहार छात्र अतिक्ष मिश्रा ने रंगोत्सव इंटरनेशनल कलरिंग एंड ड्रॉइंग कॉम्पिटिशन में चौथा स्थान हासिल कर अपने विद्यालय, शिक्षकों, माता-पिता और देश का नाम रोशन किया है।

यह प्रतियोगिता हर वर्ष क्रड्डठ्ठद्दशह्लह्यड्ड1 ष्टद्गद्यद्गड्ढह्म्ड्डह्लद्बशठ्ठह्य द्वारा आयोजित की जाती है, जिसमें हज़ारों बच्चे भाग लेते हैं। अतिक्ष ने इससे पहले राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक जीतकर भारत का प्रतिनिधित्व करने का गौरव प्राप्त किया था।

यह भी उल्लेखनीय है कि अतिक्ष देशबन्धु के संपादक श्री अशोक कुमार मिश्रा के पौत्र हैं।  इस अद्भुत उपलब्धि के पीछे अतिक्ष की मेहनत और लगन तो है ही, साथ ही उनकी ड्राइंग टीचर हिमानी मैम का भी विशेष योगदान रहा है। उनके मार्गदर्शन और प्रोत्साहन के लिए हम तहे दिल से धन्यवाद करते हैं। परिजनों, स्कूल स्टाफ ने कहा कि हमें पूर्ण विश्वास है कि अतिक्ष भविष्य में भी अपने देश, विद्यालय, शिक्षकों, और परिजनों का नाम यूँ ही रोशन करते रहेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post