जबलपुर : कांग्रेस का पैदल मार्च, पहुंचे आरएसएस कार्यालय, सौंपा प्रार्थना पत्र, कहा- सेना का अपमान बर्दाश्त नहीं, मंत्री हटाए जाएं

 

जबलपुर. सेना और महिला कर्नल सोफिया कुरैशी पर भाजपा नेताओं की विवादास्पद टिप्पणियों को लेकर कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है। पहले मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री विजय शाह, फिर उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा और अब सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते द्वारा दिए गए बयानों पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शनिवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के जबलपुर स्थित कार्यालय केशव कुटी पहुंचकर विरोध दर्ज कराया।

कांग्रेसियों ने आरएसएस पदाधिकारियों को प्रार्थना पत्र सौंपकर तीनों नेताओं के खिलाफ कार्रवाई और मंत्रिपद से बर्खास्त करने की मांग की। हालांकि, उन्हें ठोस आश्वासन नहीं मिला। इस पर कांग्रेस नेताओं ने कहा कि आरएसएस का मौन रहना और उदासीन चेहरा यह साफ करता है कि वे सत्ता के खिलाफ कोई कदम नहीं उठाएंगे।

आरएसएस कार्यालय तक पैदल मार्च

शाम को कांग्रेस कार्यकर्ता गौ-माता चौक पर एकत्र हुए और पैदल मार्च करते हुए केशव कुटी की ओर रवाना हुए। मार्ग में पुलिस ने उन्हें रोका और पांच नेताओं को कार्यालय में प्रवेश कराकर संघ पदाधिकारियों से मुलाकात करवाई।कांग्रेस नेता दिनेश यादव ने कहा- जिस स्थान को कभी देखने तक नहीं जाते थे, आज राष्ट्रहित के लिए वहां जाना पड़ा। हमने आरएसएस से उम्मीद की थी, लेकिन उनके चुप और निरुत्तर चेहरे देखकर भरोसा टूट गया।

राष्ट्रवाद सिर्फ नारा बना

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिनेश यादव ने कहा कि करीब २० मिनट तक बातचीत हुई, लेकिन न तो किसी आश्वासन का भरोसा मिला और न ही यह महसूस हुआ कि संघ पार्टी से ऊपर खड़ा है। हमने मंत्रियों के बयान के वीडियो भी दिखाए, लेकिन उनकी चुप्पी ही सबकुछ बयां कर गई। लगता नहीं कि हमारे प्रार्थना पत्र पर कोई कार्रवाई होगी।

चुप्पी सत्ता की मजबूरी को दर्शाती है

कांग्रेस नगर अध्यक्ष सौरभ शर्मा ने कहा कि 'आरएसएस खुद को राष्ट्रवादी संगठन बताता है, लेकिन सेना और महिला अधिकारी पर आपत्तिजनक बयान देने वालों पर चुप रहना कई सवाल खड़े करता है। आरएसएस का यह रवैया उन्हीं राजनीतिक दलों को बल देता है, जिन्हें वह स्वयं समर्थन देता है। सौरभ शर्मा ने मांग की कि मोदी सरकार और सरसंघचालक मोहन भागवत के जरिए दोषी मंत्रियों और सांसद के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

Post a Comment

Previous Post Next Post