जबलपुर। भेड़ाघाट में बदमाश तलवार के शौकीन हैं। यह बात हम नहीं कह रहे हैं बल्कि पुलिस के द्वारा की गई कार्रवाई से स्पष्ट हो रही है। पुलिस ने एक रात में तीन जगहों पर ऐसे बदमाश तलवार के साथ पकड़े हैं, जो तलवार रखकर घूम रहे थे। ये बदमाश पुलिस को देखकर भागने की फिराक में थे, लेकिन पुलिस ने अंततः उन्हें पकड़ ही लिया। भेड़ाघाट टीआई पूर्वा चौरसिया ने बताया कि मंगलवार की रात मुखबिर की सूचना पर झिन्ना मोहल्ला, आमाहिनौता में शेख मुबीन से तलवार जब्त की गई। आरोपी युवक पुलिस को देखकर भागने की फिराक में था। उधर, विपशना आश्रम मोड़ के पास धुआंधार रोड में दबिश दी देते हुये अजय झारिया को पकड़ा, जिसके कब्जे से तलवार जब्त की। इसी प्रकार पुलिस ने व्हीआईपी गेट के आगे स्वर्गद्वारी रोड़ दबिश दी और आकाश बर्मन को तलवार सहित पकड़ा।
पुलिस ने तीन जगहों पर तलवार सहित तीन को किया गिरफ्तार