देश के रीडेवलप 103 रेलवे स्टेशनों मेंयूपी, एमपी, राजस्थान, बिहार, झारखंड छत्तीसगढ़ के ये हैं नाम

नई दिल्ली. भारतीय रेलवे अमृत भारत रेलवे स्टेशन योजना के तहत देशभर के 1337 स्टेशनों का कायाकल्प कर रहा है. इनमें से 103 रेलवे स्टेशन तैयार हो गए हैं और प्रधानमंत्री आज इनका उद्धाटन करने वाले हैं. इन स्टेशनों में कई तरह की आधुनिक सुविधाएं डेवलप होने से यात्रियों को ट्रेन पकडऩे और उतरने में काफी राहत मिलेगी. 

भारतीय रेलवे द्वारा अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 1 लाख करोड़ रुपये के बजट से इनको रिडेवलप किया जा रहा है. जिन रेलवे स्टेशनों को रिडेवलप कर रहा है. इनमें रूफ प्लाजा, इंटर मॉडल कनेक्टिविटी, बच्चों के खेलने का स्थान, कियोस्क, लिफ्ट, वेटिंग रूम, फूड कोर्ट बनाए जा रहे हैं. साथ ही, इन्हें पर्यावरण और दिव्यांगों के अनुकूल बनाया जाएगा.

रिडेवलप हो चुके उत्तर भारत के स्टेशनों की संख्या

रिडेवलप हो चुके रेलवे स्टेशनों में उत्तर प्रदेश में 19, राजस्थान में आठ, मध्य प्रदेश में छह, छत्तीसढ़ में पांच, बिहार में दो, हरियाणा एक, हिमाचल प्रदेश एक, झारखंड एक रिडेवलप हो चुके हैं.

देखें स्टेशनों के नाम

उत्तर प्रदेश- बिजनौर, सहारनपुर, ईदगाह आगरा जंक्शन, गोवर्धन, फतेहाबाद, करछना, गोविंदपुरी, पुंखराया, इज्जतनगर, बरेली, हाथरस सिटी, उझानी, सिद्धार्थ नगर, स्वामी नारायन छपिया, मैलानी जंक्शन, गोला गोकरननाथ, रामघाट हाल्ट, सुरायमानपुर, बलरामपुर.

राजस्थान- फतेहपुर शेखावटी, राजगढ़, गोविंदगढ़, देशनोक, गोगामेरी, मंडवार महुआ रोड, बूंदी, मंडलगढ़.

मध्य प्रदेश- शाजापुर, नर्मदापुरम, कटनी दक्षिण, श्रीधाम, सिवनी और ओरछा.

छत्तीसगढ़- डोंगरगढ़, भानूप्रतापपुर, भिलाई, अंबिकापुर.

झारखंड- शंकरपुर, राजमहल, गोविंदपुर रोड.

बिहार- पीरपैनटी और थावे.

हरियाणा- मंडी डबवाली.

रिडेवलप हो रहे प्रमुख राज्यों के स्टेशनों आंकड़े

उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक 157, उसके बाद महाराष्ट्र में 132, पश्चिम बंगाल में 101, बिहार में 98, गुजरात में 87, राजस्थान में 85, मध्य प्रदेश में 80, तमिलनाडु में 77, आंध्र प्रदेश में 73, कर्नाटक में 61, ओडिशा में 59, झारखंड में 57 और असम में 50 स्टेशन रिडेवलप रहे हैं.

Post a Comment

Previous Post Next Post