भोपाल. रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा जेई, डीएमएस, सीएमए आदि पदों पर भर्ती के लिए सीबीटी-2 की सेकंड शिफ्ट की पुन: परीक्षा अब 4 जून को होगी। आरआरबी ने परीक्षा तिथि घोषित कर दी।
बता दें कि 22 अप्रैल को अजमेर सहित देश के 12 भर्ती बोर्ड यानी भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, गोरखपुर, गुवाहाटी, बिलासपुर, मुजफ्फरपुर, पटना, प्रयागराज, चेन्नई और सिलिगुड़ी में सेकंड शिफ्ट परीक्षा अपरिहार्य कारणों से रद्दकर दी गई थी। जिसके बाद नई तारीख घोषित की गई है.