जबलपुर : सुअरमार बम की चपेट में आई 2 गाय...हालत गंभीर


जबलपुर ।
जंगल में घास चरने गई 2 गाय सुअरमार बम की चपेट में आने से बुरी तरह घायल हो गई है। यह घटना सिहोरा स्थित हृदय नगर पंचायत की है, जहां पर जंगल में चरने गई 2 गायों के मुख में सुअर बम फट जाने के कारण वे बुरी तरह घायल हो गई हैं । इस घटना की जानकारी लगती ग्रामीण मौके स्थल पर पहुंचे और ट्रैक्टर ट्राली की मदद से गायों को उपचार के लिए पशु चिकित्सा केंद्र लाया गया । जहां पर डॉ. नीता मनोचा एवं उनके साथ ही डॉक्टरों ने बताया कि गायों का मुख सूअर मार बम फट जाने के कारण मुख फट गया है, जिनका सर्जरी के माध्यम से इलाज जारी है ।
फसल बचाने रखा था बम
जानकारी के मुताबिक किसान अपनी फसल को बचाने के चक्कर में सुअरमार बम लगा देता है, ताकि फसलों को सूअर से नुकसान न पहुंचे। मगर पालतू जानवर घास चरते-चरते सुअर मार बम की चपेट में आ जाते हैं, जैसा कि गायों के साथ हुआ ।

Post a Comment

Previous Post Next Post