जबलपुर । भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) द्वारा आज गुरूवार को बेरोजगारी, महंगाई, पटवारी परीक्षा सहित कई घोटालों को लेकर कलेक्ट्रेट कार्यालय घेराव करने की कोशिश की गई। कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ता देख पुलिस द्वारा उन्हें घंटाघर में रोकने की कोशिश की गई। इसके बाद जब कार्यकर्ता नही रुके तो पुलिस ने छात्रों पर बल प्रयोग करते हुए लाठीचार्ज कर दिया। इस लाठीचार्ज में एनएसयूआई प्रदेशाध्यक्ष आशुतोष चौकसे, जबलपुर जिलाध्यक्ष सचिन रजक, प्रदेश प्रभारी नितिश गौड, प्रदेश उपाध्यक्ष कोविन्द सिंह ठाकुर सहित कई कार्यकर्ता बुरी तरह घायल हो गए हैं ।दर्जनों कार्यकर्ताओं को किया गिरफ्तार
पुलिस द्वारा लाठी चार्ज करने पर प्रदेशाध्यक्ष आशुतोष चौकसे ने कहा कि पुलिस ने हमारे ऊपर आतंकवादियों की तरह लाठी बरसाई है। वहीं इस लाठीचार्ज में यूथ कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव पिंकी मुदगल भी घायल हुई है ।
पुलिस ने कहा हल्का बल प्रयोग किया
प्रदर्शन को लेकर प्रियंका शुक्ला का कहना है कि कलेक्ट्रेट में धारा 144 लागू है, इसके बाद भी सैकड़ों कार्यकर्ता जबरदस्ती कलेक्ट्रेट जाने की कोशिश कर रहें थे। जिसपर उन्हें बैरिकेड लगाकर उन्हें रोकने की कोशिश की गई, लेकिल जब वे नहीं माने तो पुलिस द्वारा उन पर हल्का बल प्रयोग कर खदेड़ा गया है।
Tags
jabalpur