पार्टी का आदेश हुआ तो छिंदवाड़ा से लड़ूंगा चुनाव... कैलाश विजयवर्गीय ने कहा इस बार टूटेगा कमलनाथ का तिलिस्म


भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय आज शुक्रवार को एक दिवसीय छिंदवाड़ा दौरे पर है। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि अगर पार्टी का आदेश हुआ तो वे  छिंदवाड़ा से चुनाव लड़ेंगे और जीतकर दिखाएंगे । उन्होंने आगे कहा कि इस बार कमलनाथ का तिलिस्म टूटेगा । कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि कमलनाथ एक सशक्त नेता हैं। उनके पास बाहुबल और धन है। साथ ही  उनके पास जनता को मोहने का मोहिनी मंत्र भी है, इसके कारण वह चुनाव जीतते आए हैं, लेकिन मैं दावे के साथ कह रहा हूं कि अबकी बार छिंदवाड़ा में भाजपा ही  जीतेगी।


Post a Comment

Previous Post Next Post