नैनी स्टेशन तक जाएगी इटारसी-प्रयागराज छिवकी ट्रेन... कार्यों के चलते रेलवे ने लिया फैसला

 


जबलपुर। उत्तर मध्य रेल के प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर अधोसरंचना कार्यों के चलते दिनांक 14 जुलाई से 1 अगस्त तक इटारसी-प्रयागराज छिवकी-इटारसी एक्सप्रेस को नैनी स्टेशन पर ही टर्मिनेट/ओरजिनेट करने का रेल प्रशासन द्वारा निर्णय लिया गया, जिसकी जानकारी निम्न है। गाड़ी संख्या 11273 इटारसी से प्रयागराज छिवकी के बीच चलने वाली ट्रेन दिनांक 14 जुलाई से 31 जुलाई तक प्रयागराज छिवकी की बजाय नैनी स्टेशन तक जाएगी यानी नैनी स्टेशन पर सुबह 9:55 बजे टर्मिनेट हो जाएगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 11274 प्रयागराज छिवकी से इटारसी ट्रेन दिनांक 15 जुलाई से 1 अगस्त प्रयागराज छिवकी स्टेशन के बजाय नैनी स्टेशन से रात्रि 9 बजे प्रस्थान करेगी। 


    

Post a Comment

Previous Post Next Post