मध्य प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा केंद्र के समान महंगाई भत्ता... मुख्यमंत्री ने की घोषणा


भोपाल।
मध्य प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा बड़ी सौगात दी गई है। प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को अब केंद्रीय कर्मचारियों के समान 42 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जाएगा। यह भत्ता 42% महंगाई भत्ता जुलाई माह के वेतन में जुड़कर मिलेगा, जो अगस्त से दिया जाएगा।जनवरी से जून तक महंगाई भत्ते का एरियर 3 समान किस्तों में दिया जाएगा। साथ ही छठवां वेतनमान प्राप्त कर रहे कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में भी समानुपातिक वृद्धि की जाएगी। इसके अलावा 1 जुलाई 2023 तक सेवा के 35 वर्ष पूरे करने वाले कर्मचारियों को चतुर्थ समयमान वेतनमान दिया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post