आरपीएफ ने चलाया ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते...संदिग्ध हालत में घूम रही बालिका को चाइल्ड हैल्प लाइन को किया सुपुर्द


जबलपुर ।
रेलवे सुरक्षा बल जरूरतमंद यात्रियों को सहायता प्रदान करने के साथ-साथ महिलाओं और बच्चों का विशेष ध्यान रखते हैं। पश्चिम मध्य रेलवे, रेल सुरक्षा बल (आरपीएफ) द्वारा जिम्मेदारियों का कुशलतापूर्वक निर्वहन करने हेतु चौबीस घंटे सतत् ड्यूटी की जा रही है। इसी श्रृंखला में रेल सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने सराहनीय कार्य करते हुए ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते अभियान के तहत घर से भागे हुए, अपहृत हुए, बिछुड़े हुए बालक एवं बालिकाओं को सुरक्षित उनके परिजनों/चाइल्ड लाइन को सुपुर्द किया। इसी क्रम में कोटा मण्डल के सवाई माधोपुर पोस्ट के अंतर्गत 22 जुलाई को सवाई माधोपुर स्टेशन के प्लेटफार्म क्र. 01 पर ड्यूटी पर तैनात आरक्षक हंसराज मीना को एक बालिका संदिग्ध हालत में घूमते हुए मिली, जिसे महिला आरक्षी विमला देवी की सहायता से रेसुब/पोस्ट सवाई माधोपुर पर लाया गया। बाद उक्त नाबालिग बालिका से उपनिरीक्षक जयप्रकाश बघेल द्वारा पूछताछ करने पर उक्त बालिका ने अपना पता थाना गाधीनगर जिला सरगुजा छत्तीसगढ बताया तथा घर से नाराज होकर बिना बताये सवारी गाडी में बैठकर सवाईमाधोपुर स्टेशन आना बताया। बाद उक्त बालिका को स्वास्थ्य परीक्षण करवाकर अग्रिम कार्यवाही हेतु चाइल्ड़ लाइन सवाई माधोपुर के सदस्य सुश्री मीना कुमारी व दिलखुश वर्मा को सही स्वस्थ हालत में सुपुर्द किया गया गया। रेल सुरक्षा बल के सदस्यों द्वारा किया गया कार्य सराहनीय है। रेल सुरक्षा बल द्वारा शुरू किये गए इन कार्यों को जनता से बहुत सकारात्मक प्रतिक्रिया भी मिल रही है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post