जबलपुर । सोमवार से 10 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदेश भर की नर्सें अनिश्चितकालीन हड़ताल पर थी। नर्सों की प्रदेश व्यापी हड़ताल मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद स्थगित कर दी गई है, जिसे बाद नर्सें काम पर वापस लौट आईं हैं। जानकारी अनुसार विगत दिवस हड़ताल पर गए कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ मुलाकात की। इसमें मुख्यमंत्री के 2 ग्रेड पे देने, पदोन्नती आदि मांगों पर सहमती के बाद नर्सों ने काम पर लौटने की घोषणा की। नर्सिंग ऑफिसर एसोसिएशन की संभागीय अध्यक्ष विनीता गुप्ता ने बताया कि उनकी 10 सूत्रीय मंगों पर चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री ने मांगों को पूरा करने के लिए एक माह का समय मांगा है। मुख्यमंत्री के आश्वासन पर प्रदेश व्यापी हड़ताल को एक माह के लिए स्थगित कर नर्से काम पर वापस लौट आई हैं ।
स्वास्थ्य व्यवस्था हो गई थी बेपटरी
नर्सों की प्रदेशव्यापी हड़तला के कारण जिले के साथ ही प्रदेश भर के शासकीय अस्पतालों में स्वास्थ्य व्यवस्था बे-पटरी हो गई थी। नर्सों की हड़ताल के कारण मरीजों को उपचार संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। नर्सों के हड़ताल पर जाने के कारण शासकीय अस्पताल में जहां उपचार व्यवस्था प्रभावित हुई थी, वहीं ऑपरेशन आदि भी नहीं हो पा रहे थे। अब नर्सों के हड़ताल स्थगित कर काम पर वापस लौटने से मरीजों ने राहत की सांस ली है ।