रानी कमलापति स्टेशन से निकली वंदे भारत एक्सप्रेस के कोच में लगी आग... मचा हड़कंप


जबलपुर। आज सुबह गाड़ी संख्या 20171 रानी कमलापति-हजरत निजामुद्दीन वन्दे भारत एक्सप्रेस रानी कमलापति स्टेशन से निर्धारित समय 5.40 बजे प्रस्थान कर कल्हार स्टेशन से गुजर रही होने के दौरान कल्हार के स्टेशन प्रबन्धक को गाड़ी के  C-14 कोच के बैट्री बॉक्स में धुआं निकलता दिखाई देने पर तत्प्रता से इसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों एवं कंट्रोल को दी गई। प्रशासन द्वारा तत्परता दिखाते हुए गाड़ी को कुरवाई केथोरा स्टेशन पर रोक कर जांच की गई। बैट्री बॉक्स यात्री क्षेत्र से अपेक्षाकृत दूर अंडरगियर में स्थित है। जैसे ही घटना घटी, विद्युत सुरक्षा प्रणालियों ने बैटरियों को अलग कर दिया। आग बुझा दी गई और खराब बैटरियों को हटा दिया गया। जानकारी के मुताबिक गाड़ी के सभी यात्री सुरक्षित हैं। गाड़ी के विलंबित होने के कारण यात्रियों के लिए अतिरिक्त खानपान की व्यवस्था की गयी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post