जबलपुर : होण्डा सिटी कार में पकड़ी गई भारी मात्रा में अवैध शराब... 3 आरोपी गिरफ्तार


जबलपुर । 
लग्जरी कार में भारी मात्रा में अवैध शराब ले जाते 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है । इस मामले में थाना प्रभारी पाटन सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि बीती रात रात्रि मे मुखबिर से सूचना मिली कि ग्रे कलर की होण्डा सिटी कार में अवैध शराब लेकर कुछ लोग जुगिया तरफ जा रहे हैं। सूचना पर जुगिया रोड साहू कालोनी के पीछे वेयर हाउस के पास दबिश देते हुये जा रही ग्रे कलर की होण्डा सिटी कार को रोका गया, कार चालक एवं कार में बैठे 2 अन्य व्यक्तियों से नाम पता पूछने पर अपने नाम 24 वर्षीय गोलू उर्फ गोपाल रजक  निवासी चौधरी मोहल्ला पाटन, 20 वर्षीय रवि सिंह ठाकुर निवासी सिंगौरी  और 42 वर्षीय रमेश सिंह गोंड निवासी सरवाकुई थाना तेंदुखेड़ा जिला दमोह बताया।
200 पाव देसी शराब बरामद
कार चैक करने पर कार में खाकी रंग के 4 कार्टून में 200 पाव देशी शराब के कीमती लगभग 20 हजार रूपये की रखी मिली जिसे  शराब परिवहन में प्रयुक्त होण्डा सिटी कार क्रमांक एमपी 20 सीएच 4624 सहित जप्त करते हुये आरोपियों के विरूद्ध धारा 34(1) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
इस कार्यवाही में उप निरीक्षक दीपक मण्डलोई, आरक्षक जितेन्द्र कटारे, अनुराग रैकवार की सराहनीय भूमिका रही।

   

Post a Comment

Previous Post Next Post