जबलपुर । एक बेलगाम डम्पर ने आज शुक्रवार को सड़क पर कोहराम मचा दिया । इस हादसे में डम्पर ने स्कूटी सवार को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह उछलकर गिर पड़ा। वहीं स्कूटी भी कई मीटर तक घिसटी गई । जानकारी के मुताबिक रांझी थाना स्थित सतपुला क्षेत्र में नगर निगम के डंपर ने स्कूटी सवार को टक्कर मार दी। जिसके बाद स्कूटी सवार चालक सड़क किनारे गिर गया। वहीं बेलगाम नगर निगम का डंपर करीब 10 मीटर तक मोपेड को घसीटता हुआ चला गया। इस मामले में रांझी थाना प्रभारी सहदेव साहू ने बताया कि सतपुला से रांझी की ओर नगर निगम का डम्पर तेज रफ्तार से जा रहा था । इसी दौरान डंपर ने मोपेड सवार को टक्कर मार दी। जिसके बाद मोपेड सवार सड़क किनारे गिर गया। वहीं डंपर मोपेड को करीब 10 मीटर तक घसीटता चला गया। वहीं टक्कर के बाद चालक को आवाज दी गई। लेकिन वह भागता चला गया। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर डम्पर चालक को गिरफ्तार कर लिया है ।
जबलपुर । एक बेलगाम डम्पर ने आज शुक्रवार को सड़क पर कोहराम मचा दिया । इस हादसे में डम्पर ने स्कूटी सवार को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह उछलकर गिर पड़ा। वहीं स्कूटी भी कई मीटर तक घिसटी गई । जानकारी के मुताबिक रांझी थाना स्थित सतपुला क्षेत्र में नगर निगम के डंपर ने स्कूटी सवार को टक्कर मार दी। जिसके बाद स्कूटी सवार चालक सड़क किनारे गिर गया। वहीं बेलगाम नगर निगम का डंपर करीब 10 मीटर तक मोपेड को घसीटता हुआ चला गया। इस मामले में रांझी थाना प्रभारी सहदेव साहू ने बताया कि सतपुला से रांझी की ओर नगर निगम का डम्पर तेज रफ्तार से जा रहा था । इसी दौरान डंपर ने मोपेड सवार को टक्कर मार दी। जिसके बाद मोपेड सवार सड़क किनारे गिर गया। वहीं डंपर मोपेड को करीब 10 मीटर तक घसीटता चला गया। वहीं टक्कर के बाद चालक को आवाज दी गई। लेकिन वह भागता चला गया। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर डम्पर चालक को गिरफ्तार कर लिया है ।