जबलपुर । जीआरपी पुलिस द्वारा 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, ये आरोपी नाबालिक बच्चों को बहला-फुसलाकर ट्रेन से काम करवाने के लिए ले जा रहे थे। इस संबंध में पुलिस कप्तान (रेल) सुश्री सिमाला प्रसाद को बचपन बचाओ आंदोलन के काडिनेटर नफीस मंसूरी से सूचना मिली कि रेलवे स्टेशन मदनमहल के प्लेटफार्म क्रमांक-1 के जबलपुर छोर तरफ 6 नाबालिक बच्चो को 2 व्यक्ति मजदूरी का लालच देकर बहला फुसलाकर बदमाश अपने साथ लेकर जा रहे हैं। सूचना पर तुरंत पुलिस कप्तान के निर्देश पर उप पुलिस अधीक्षक रेल जबलपुर लोकेश मार्को प्लेटफार्म नम्बर-1 रेलवे स्टेशन मदनमहल में उपस्थित होकर जीआरपी की टीम गठित कर रेलवे स्टेशन मदनमहल के प्लेटफार्म क्रमांक-1 पर चैकिंग कराई गई। जहां पर 15 से 17 वर्ष के बीच के 6 नाबालिक बच्चे मिले। जिन्हें 2 व्यक्ति बंधक बनाकर ले जा रहे थे ।
इनकी रही सराहनीय भूमिका
पकड़े गए आरोपियों ने अपने नाम 34 वर्षीय सूरज सिंह पिता अरविंद कुमार सिंह निवासी पश्चमी परासी सिलेमा मार्ग औरी 20 वर्षीय थाना जिला सोनभद्र पंकज पिता बुधईराम भारती निवासी ग्राम उनडोमरी दूरीपात गुलीदार थाना अनपरा जिला सोनभद्र बताया। जीआरपी ने आरोपियों को गिरफ्तार कर नाबालिग बच्चों को बाल कल्याण समिति जबलपुर के समक्ष प्रस्तुत किया जाकर जागृति सेंटर जबलपुर में रखा गया हैं। इस कार्रवाई में निरीक्षक शशि धुर्वे, सउनि राजेश राज, प्र. आर. मो. शकील, प्र. आर. रामनिवास ओझा, प्र. आर. अनुराग तिवारी, आर. सतेन्द्र, आर. शान्तम् गर्ग की सराहनीय भूमिका रही हैं इन्हं पुलिस कप्तान रेल जबलपुर द्वारा नगद पुरुष्कार से पुरुस्कृत करने की घोषणा की गई हैं ।