जबलपुर. पश्चिम मध्य रेलवे ने 70वें रेल सप्ताह विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार (वीआरएसपी) की घोषणा कर दी है। गुरूवार 29 जनवरी की देर शाम जारी इस सूची में कुल 53 अधिकारी, कर्मचारियों को व्यक्तिगत (इंडीविजुअल) एवार्ड देने का निर्णय लिया गया है. जिसमें 13 गजटेड अधिकारी व 40 नॉन गजेटेड कर्मचारी हैं.
पमरे मुख्यालय ने तीनों रेल मंडलों, हेडक्वार्टर व दोनों वर्कशॉप (कोटा व भोपाल) के कर्मचारियों-अधिकारियों का नाम वीआरएसपी के लिये जारी किया. सूची जारी होते ही तीनों मंडलों के रनिंग कर्मचारियों में आक्रोश फैल गया, क्योंकि रेल प्रशासन ने एक भी रनिंग स्टाफ को तीनों मंडलों से इस पुरस्कार के लिए योग्य नहीं पाया. रनिंग कर्मचारियों का कहना है कि एक तरफ तो रेल प्रशासन स्पैड जैसी घटनाएं रोकने के लिए तरह-तरह के उपाय कर रही है, वहीं इस तरह के पुरस्कार के जरिए उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए वे गंभीर नहीं है. प्रशासन को तत्काल तीनों मंडलों से कुशल रनिंग स्टाफ को भी इस पुरस्कार की सूची में नाम जोडऩा चाहिए.
यहां देखें एवार्ड पाने वाले अफसरों, कर्मचारियों की सूची



