घर से भागकर मुंबई जा रहे थे 3 नाबालिग... आरपीएफ में चाइल्ड हेल्पलाइन को किया सुपुर्द


 जबलपुर। रेलवे सुरक्षा बल जरूरतमंद यात्रियों को सहायता प्रदान करने के साथ-साथ महिलाओं और बच्चों का विशेष ध्यान रखते हैं। पश्चिम मध्य रेलवे, रेल सुरक्षा बल (आरपीएफ) द्वारा जिम्मेदारियों का कुशलतापूर्वक निर्वहन करने हेतु चौबीस घंटे सतत् ड्यूटी की जा रही है। इसी श्रृंखला में रेल सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने सराहनीय कार्य करते हुए *"ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते"* अभियान के तहत घर से भागे हुए, अपहृत हुए, बिछुड़े हुए बालक एवं बालिकाओं को सुरक्षित उनके परिजनों/चाइल्ड लाइन को सुपुर्द किया ।

घरवालों को फोन कर बताया
     जबलपुर मण्डल के पोस्ट सतना के अंतर्गत 16 जून को सहायक उप निरीक्षक एम.पी. मिश्रा व आरक्षक चेतराम को गस्त के दौरान 3 नाबालिग बच्चे प्लेटफार्म नम्बर 1 में मिले, शक होने पर पूछताछ की गई तो बच्चों ने अपना नाम, पता, उम्र आदि जानकारी दी। साथ ही बताया कि  वह घर से भागकर मुंबई जा रहे थे। बाद में उक्त बालक के घरवालों से बात करने पर घर वालों ने भी उनके घर से भागने की पुष्टि की । तीनों बच्चों को पोस्ट पर लाया गया एवम सूचना चाइल्ड लाइन सतना को दी गई जहां चाइल्ड लाइन की टीम द्वारा सतना पोस्ट में उपस्थित होकर नाबालिग  तीनो लड़को की काउंसलिंग की गई। उक्त तीनो को पुर्नवास हेतु सही सलामत चाइल्ड लाइन सतना को सुपुर्द किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post