जबलपुर । पत्नी के ऊपर सिल-बट्टा से हमला कर पति द्वारा बुरी घायल कर दिया गया। जिसके बाद पडोसियों द्वारा हमले में घायल सुधा विश्वकर्मा को घायल अवस्था में आज तत्काल उपचार हेतु भिजवाया गया। इस मामले में पुलिस को 7 वर्षीय कु. राशि विश्वकर्मा निवासी गोपाल होटल संतोषी माता मंदिर के पास घमापुर ने बताया कि वह कक्षा दूसरी में पढ़ाई करती है। आज रात मम्मी घर में खाना खा रही थी, कल की बात को लेकर बड़े पापा कमलेश और पापा की लड़ाई हुयी थी। बड़े पापा घर आये थे और उसी बात को लेकर पापा ने फोन पटक दिया और उसके बाद मम्मी सुधा विश्वकर्मा से माफी मांगे, जिसके बाद मम्मी-पापा की लड़ाई होने लगी। तभी पापा ने मम्मी को बेलन से सिर में मारा जिसके बाद मम्मी किचन में चली गई ।
लेटते वक्त किया हमला
बालिका ने बताया कि इसके बाद पापा ने किचन में रखे चटनी पीसने वाले बट्टे में से बट्टे से सिर में मारा और फिर सिल को उठाकर उसकी मम्मी जब लेटी हुई तब उनके मुंह पर पटक दिया। हमले की सूचना लगते ही मोहल्ले की शिल्पा आंटी और मोहल्ले वाले अरविन्द अंकल आ गए, जिसके बाद शिल्पा आंटी ने मम्मी के सिर में टाबिल बांधा । बालिका ने बताया कि इस हमले में उसकी मम्मी के दांत टूट गये हैं और सिर एवं मुंह से खून निकल रहा है। इस मामले की खबर लगते ही पुलिस द्वारा टीम गठित कर आरोपी पति की तलाश में जुट गई । जिसके बाद पुलिस ने आरोपी पति 25 वर्षीय कमलेश विश्वकर्मा गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।